TRENDING TAGS :
Lakhimpur kheri News: बिना एडमिशन शामिल हुआ एनसीसी चयन में, दौड़ में टॉप किया छात्र, उजागर होते ही मचा हड़कंप
Lakhimpur Kheri News: खीरी जिले के खमरिया कस्बे में एक छात्र को बिना एडमिशन के ही एनसीसी चयन प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया।
Lakhimpur kheri News: कस्बा खमरिया स्थित एक इंटर कॉलेज में एनसीसी चयन प्रक्रिया के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक ऐसे छात्र को चयन में शामिल कर लिया गया, जिसका कॉलेज में अब तक दाखिला ही नहीं हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि छात्र ने दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद उसे ‘एक्सीलेंट’ का तमगा भी दिया गया। लेकिन जब यह सामने आया कि छात्र का नामांकन हुआ ही नहीं है, तो कॉलेज से लेकर एनसीसी विभाग तक हड़कंप मच गया।
मामला बीबीएलसी इंटर कॉलेज खमरिया का है, जहां के छात्र अंकेश कुमार ने बताया कि उसने दाखिले के लिए फार्म जमा किया था, लेकिन अब तक उसका एडमिशन नहीं हो पाया है। इसी बीच कॉलेज के एनसीसी एएनओ (असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसर) अवनींद्र वर्मा और सीनियर कैडेट अनुराग ने उसे एनसीसी का फॉर्म भरवाकर 18 अगस्त को युवराज दत्त महाविद्यालय में आयोजित चयन प्रक्रिया में भेज दिया।
वहां अंकेश ने दौड़ में टॉप किया, जिसके बाद उसे ‘एक्सीलेंट’ लिखी टीशर्ट पहनाकर शाबाशी दी गई और जल्द चयन की बात कही गई। लेकिन जब छात्र अगले दिन कॉलेज पहुंचा, तो पता चला कि उसका तो अभी तक दाखिला ही नहीं हुआ है। इसके बाद छात्र ने पूरी घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि उसे झूठा आश्वासन देकर मानसिक रूप से परेशान किया गया है। वह जल्द ही इस मामले को जिलाधिकारी के समक्ष उठाकर कार्रवाई की मांग करेगा।
जब इस बाबत एनसीसी के जिला कमांडेंट से बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह गलती कॉलेज प्रशासन की है, न कि एनसीसी विभाग की। फिलहाल मामला उजागर होने के बाद एनसीसी और कॉलेज प्रशासन दोनों ही लीपापोती में जुटे हैं।अब सवाल यह उठता है कि बिना नामांकन के किसी छात्र को आधिकारिक चयन प्रक्रिया में कैसे शामिल किया गया और क्या इस मामले में जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!