TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: नोडल अधिकारी ने किया निर्माणाधीन थाने का निरीक्षण, बांटे कृषि उपकरण
नोडल अधिकारी एवं गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने SP संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार के निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने किया निर्माणाधीन थाने, आवासीय परिसर का निरीक्षण, किसानों को बांटे आधुनिक कृषि उपकरण (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी। शारदानगर में बन रहे नए थाना भवन और आवासीय परिसर की तैयारियों का रविवार को नोडल अधिकारी एवं गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की बारीकी से पड़ताल की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में तेजी लाते हुए इसे निर्धारित समयसीमा में हर हाल में पूरा किया जाए।
गन्ना आयुक्त ने निर्माणाधीन भवन का चप्पा-चप्पा देखा और प्रगति का आकलन किया। उन्होंने निर्माण कार्य की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया। नक्शे पर परियोजना की डिजाइन और स्वरूप समझते हुए उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक चरण की जानकारी ली। कहा कि जो भी कार्य हो, वह तकनीकी मानकों और गुणवत्ता के अनुरूप होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान गन्ना आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि तय समय सीमा में सभी भवन और आवासीय परिसर का निर्माण पूरा किया जाए। साथ ही सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने को भी कहा।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य तय गति से आगे बढ़ रहा है और लक्ष्य समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित थर्ड पार्टी निरीक्षण किया जा है परंतु एक किस्त प्राप्त नहीं हुई है, इसपर उन्होंने अपर मुख्य सचिव को संबोधित किस्त रिलीज किए जाने हेतु अशासकीय पत्र भिजवाए जाने हेतु पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।
किसानों को मिली आधुनिक कृषि उपकरणों की सौगात, नोडल अधिकारी ने किया वितरण
सरजू सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड बेलराया के सभागार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम किसानों के लिए खास रहा। न केवल उन्हें आधुनिक कृषि उपकरणों की सौगात मिली, बल्कि गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी एवं गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ किसानों को कृषि उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग से उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और लागत घटेगी। किसान विश्वम्भर, कुलदीप कौर, रतन सिंह, अमर्त्य, रामनरेश, रवेश व अशोक कुमार को नैपसेक स्प्रे मशीनें दी गईं। वहीं जसवंत सिंह, सतनाम सिंह, प्रसन्नजीत सिंह और राधेश्याम को सोलर फेंसिंग प्रदान की गई। इसके अलावा निर्मल कौर, अनिल सिंह और संतोष सिंह को ट्रेंच ओपनर सौंपा गया।
गन्ना आयुक्त ने किया चीनी मिल पदाधिकारियों व किसानों से संवाद
गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने चीनी मिल पदाधिकारियों और किसानों के साथ सीधा संवाद किया। गन्ना आयुक्त ने कहा कि किसानों के बिना चीनी उद्योग अधूरा है। उन्होंने सभागार में मौजूद गन्ना किसानों का फीडबैक और सुझाव ध्यानपूर्वक सुना। प्राप्त सुझावों पर अमल करने और किसानों की समस्याओं के सक्षम स्तर से समाधान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
सुझावों पर अमल व समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
इस दौरान उप गन्ना आयुक्त ने भी किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सारगर्भित उत्तर दिए। किसानों ने चीनी मिल संचालन, गन्ना आपूर्ति और तकनीकी सुविधाओं से जुड़े कई बिंदु सामने रखे, जिन पर अधिकारियों ने स्पष्ट जवाब दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधान प्रबंधक राजेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रशिक्षु आईएएस मनीषा, उप गन्ना आयुक्त डॉ. आरडी द्विवेदी, एसडीएम राजीव निगम, डीसीओ वेद प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में चीनी मिल के पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!