TRENDING TAGS :
पलिया में रेल चलाओ आंदोलन का 11वां दिन, अनशन जारी रहा
जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप, मेडिकल एसोसिएशन ने दिया समर्थन
Rail Chalao Palia Bachao Sangharsh Samiti (image from Social Media)
Paliakalan-(Kheri)। रेल चलाओ पलिया क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति का क्रमिक धरना के 11वें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को क्रमिक अनशन को मेडिकल एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है। क्रमिक अनशन पर गुरूवार को कामरेड कमलेश राय, ऐपवा की जिला अध्यक्ष आरती राय के नेतृत्व में धरने पर छह लोगों ने धरने को समर्थन दिया। जिसमें सुरेश कुमार, रामसूरत, रवि प्रताप सिंह, शारदानन्द भारती, रामप्रवेश भार्गव, सुभाष भारती आदि शामिल रहे।
धरने पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ऐपवा की जिलाध्यक्ष आरती राय ने कहा कि पलिया की जनता का दुर्भाग्य है कि ट्रिपल इंजन के सरकार होने और चारों तरफ विकास के नारे लगने के बाद आज क्षेत्र की जनता अंग्रेजी हुकूमत की चलाई हुई रेल को आबाद रखने के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है और किसी भी जनप्रतिनिधि को फर्क नहीं पड़ रहा है।
रिसाव व जल भराव के नाम पर रेल नहीं चलाई जा रही रेलवे विभाग जनता को गुमराह कर रहा है। मजदूर नेता राम किशन ने कहा की नदियों की सफाई पंचवर्षीय योजना के तहत कराई जाती है, हमारे क्षेत्र की आवागमन का साधन रेल पर कोई असर नहीं पड़ता हम किसान मजदूर के साथ साथ यहां का व्यापार भी और छात्र छात्राएं महिलाओं के लिए खुशहाली और सस्ता साधन रेलवे चलने के बाद ही उपलब्ध होगा। धरने को लल्लन प्रसाद गौड, राजकुमार गुप्ता, रहीस अली, राम मोहन शर्मा, रामबदन, सुदर्शन, राजेंद्र कुमार, फिरोज शेख, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जिला पंचायत टेहरा में सजेगी पटाखा बाजार
पलियाकलां-खीरी। दीपावली पर्व को लेकर पटाखा बाजार हर साल की तरह इस बार भी जिला पंचायत बालिका इंटर काॅलेज के टेहरा स्थित परिसर में लगाया जाएगा। इसको लेकर नगर पालिका की तरफ से ग्रांउड में उगी घासों की सफाई शुरू करा दी गई है।
पलिया का पटाखा बाजार जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज टेहरा चौराहे के पास ग्राउंड में लगाया जाएगा। ग्राउंड के अंदर साफ सफाई कराई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दुकानदार दुकानों के सामने बालू, पानी भरा ड्रम, फायर सिलेंडर दुकान के सामने रखेंगे। हर साल की तरह इस वर्ष भी पटाखा बाजार जिला पंचायत टेहरा ग्राउंड में लगाई जाएगी। इस संबंध में एसडीएम डा. अवनीश कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गाड़ी की पार्किंग बाहर बनाई जाएगी कोई भी दुकानदार ग्राउंड के अंदर गाड़ी लेकर नही जाएगा।
पिंजड़े में फसा आदमखोर तेंदुआ दुधवा के जंगल में छोड़ा
पलियाकलां-खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व की बफर जोन तिकुनियां गंगा नगर ग्रामीण क्षेत्र से तेंदुए के पकड़े जाने से वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग तेंदुए को दूर लेकर जंगल में छोड़ देगा।
बताया जाता है कि कि पिछले सप्ताह एक आठ वर्षीय बालिका को तेंदुए ने उस वक्त अपना शिकार बना लिया था जब वो दवा लेकर अपने घर वापस आ रही थी। घटना से इलाके में हड़कम मचा हुआ था। तेंदुए के डर से लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे और खेत व बाजार को जाने के लिए लोग झुंड बनाकर जाते थे। बालिका की मौत के बाद वन विभाग ने पिंजड़ा लगवाया सप्ताह बीतने के बाद गुरुवार रात को तेंदुआ पिंजड़े में आ गया। रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात दस बजे तेंदुआ पिंजड़े में आ गया जिसे दुधवा टाइगर रिजर्व की कीर्तनिया वन्य जीव प्रभाग में सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया गया है। वन विभाग की टीम में रेंजर भूपेंद्र सिंह, दरोगा हरिलाल लाल, राकेश गुप्ता, अजीत कुमार, फॉरेस्ट गार्ड दीपेंद्र नसीम, वाचर सतेंद्र नबी संदीप मुन्ना सहित स्पेशल टास्क फोर्स के जवान भी शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!