Lakhimpur Kheri: पलिया नगर, गांवों में घुसा शारदा की बाढ़ का पानी, सड़कों-कॉलोनियों में हड़कंप

चीनी मिल कालोनी, सुभाष नगर और ढाकिन में घुसा बाढ़ का पानी, प्रशासन कर रहा राहत कार्य

Sharad Awasthi
Published on: 3 Sept 2025 6:02 PM IST
Sharda River Flood Water Enters Palia Town
X

Sharda River Flood Water Enters Palia Town ( image from Social Media)

Lakhimpur Kheri: गांवों के साथ पलिया नगर में भी बाढ़ का पानी घुस आया है। मंगलवार को 47 सेंटीमीटर ऊपर बहने वाली शारदा नदी का पानी गुरुवार को 50 सेंटीमीटर पर पहुंच गया। पलिया शहर के चीनी मिल कालोनी, सुभाष नगर और ढाकिन में बाढ़ का पानी घुस आने से लोगों परेशान हो गए। पलिया चीनी मिल कालोनी में भी बाढ़ का पानी घुस गया है और पलिया भीरा रोड पर बाढ़ का पानी बह रहा है।

पलिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शारदा नदी की बाढ़ का पानी पहुंचने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान से ऊपर है। पलिया भीरा रोड पर डेढ़ से दो फीट पानी भर गया है, हालांकि अभी तक आवागमन पूर्व की तरह सुचारू है। पलिया भीरा रोड से नगला आदि गांवों में जाने वाले रोड पर शारदा नदी का पानी चल रहा है। वहीं चीनी मिल कालोनी में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों में हड़कंप दिखाई दिया। उधर प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनमें लंच पैकेट बांटने का कार्य कर रहा है।


बता दें कि सोमवार को बनबसा बैराज से रिलीज किए गए पानी के चलते शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। मंगलवार को भी रिलीजिंग में कमी न होने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ता ही गया और नदी मंगलवार की शाम चार बजे खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी थी। वहीं बुधवार को शारदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी नजर आई और खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। नदी 155.090 पर बह रही थी। देर शाम तक नदी के घटने की संभावना जताई जा रही है।


पलिया भीरा रोड पर रपटा पुल पर बाढ़ का पानी तेज बहाव के साथ चलने लगा था। साथ ही नगला जाने वाले मार्ग पर पलिया-भीरा हाईवे को छूता हुआ बाढ़ का पानी भरा हुआ था। इसके अलावा भानपुरी खजुरिया में बाढ़ का पानी गांव में दस्तक देने लगा है। रात में बाढ़ के पानी ने पलिया भीरा रोड पर भी अपनी दस्तक दे दी थी। बुधवार की सुबह रपटा पुल पर पानी का बहाव कुछ कम नजर आया।

तड़के सुबह नदी की बाढ़ का पानी पलिया भीरा रोड के बाद चीनी मिल कालोनी में आ पहुंचा। हांलांकि बाढ़ के पानी के बीच वाहनों का आवागमन जारी रहा। बाढ़ का पानी चीनी मिल कालोनी, शहर के मोहल्ला ढाकिन सुभाष नगर व खानका के पास तक आ गया है। बताया जाता है कि गुरुवार तक स्थिति सामान्य हो सकती है।

बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे एसडीएम

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम डा. अवनीश कुमार, नायब तहसीलदार हर्ष निशांत अपनी लेखपाल टीम के साथ भानपुरी खजुरिया सहित अन्य गांवों के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और उनमें लंच पैकेटों का वितरण किया। एसडीएम ने लोगों को सावधान रहते हुए ऊंचे स्थान पर रहने के लिए सतर्क करते नजर आए।


बाढ़ के पानी से लगभग 450 हेक्टेयर खेत जलमग्न होने की संभावना जताई जा रही है जिससे करीब 6 करोड़ रुपये की फसल नुकसान की आशंका है।

शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नदी के बाढ़ के पानी ने मैलानी नानपारा रेलखंड के नीचे से रिसाव शुरू कर दिया था। पानी का रिसाव रोकने के लिए दूसरे दिन भी रेल कर्मियों का प्रयास जारी रहा।रेल कर्मी बोरियों में मौरंग बजरी आदि भरकर रेलवे ट्रैक के किनारे लगाए जाने का कार्य कर रहे हैं।

बता दें कि भीरा पलिया रेल मार्ग पर रपटा पुल के सामने मंगलवार को ट्रैक के नीचे से बाढ़ के पानी का रिसाव शुरू हो गया था जिसको लेकर रेलवे कर्मियों ने बोरी आदि लगाकर एक जगह से हो रहें पानी के रिसाव रोक दिया था तथा दूसरी जगह से हो रहें पानी के रिसाव को रोकने के लिए दूसरे दिन बुधवार को भी रेलवे कर्मियों का प्रयास जारी है रेलवे कर्मी बोरियों में मौरंग बजरी आदि भरकर लगाते हुए नजर आए।

-ये गांव हैं बाढ़ के पानी की चपेट में

शारदा नदी की बाढ़ की चपेट में आने से अतरिया, मेलाघाट, श्रीनगर, आजाद नगर बर्बाद नगर, गोविंद नगर, भानपुरी खजुरिया आदि गांव होने बताए जा रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!