Lakhimpur Kheri News: डीएम से शिकायत करने पर छात्र को एनसीसी कमांडर की धमकी, डिप्रेशन में पहुंचा छात

Lakhimpur Kheri News: डीएम से शिकायत करने पर छात्र को एनसीसी कमांडर ने दी जेल की धमकी।

Sharad Awasthi
Published on: 30 Aug 2025 12:39 PM IST
Lakhimpur Kheri News: डीएम से शिकायत करने पर छात्र को एनसीसी कमांडर की धमकी, डिप्रेशन में पहुंचा छात
X

Lakhimpur kheri News

Lakhimpur Kheri News: ईसानगर ब्लॉक के खमरिया कस्बे स्थित बीबीएलसी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में प्रवेश लेने और एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्र अंकेश (पुत्र कौशल, निवासी मजरा कलुआपुर, गांव मैला) द्वारा किया गया प्रयास उसके लिए मानसिक उत्पीड़न का कारण बन गया। डीएम से शिकायत करने के बाद जहां उसका दाखिला कॉलेज में हुआ, वहीं कॉलेज प्रशासन और एनसीसी अधिकारियों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे छात्र डिप्रेशन में चला गया।

फार्म गायब, फिर भी एनसीसी में बेमिसाल प्रदर्शन

छात्र अंकेश ने बीबीएलसी इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा और एनसीसी में भर्ती के लिए आवेदन फार्म एएनओ अवनींद्र वर्मा को जमा किया था। 18 अगस्त को एनसीसी भर्ती प्रक्रिया के लिए उसे युवराज दत्त महाविद्यालय, लखीमपुर बुलाया गया। वहाँ दौड़ और लिखित परीक्षा में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन जब वह अगले दिन कॉलेज पहुंचा, तो उसे बताया गया कि उसका दाखिला हुआ ही नहीं है। प्रधानाचार्य और एएनओ से संपर्क करने के बावजूद जब कोई समाधान नहीं मिला, तो अंकेश ने 25 अगस्त को जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की।

शिकायत के बाद हुआ दाखिला, पर उत्पीड़न शुरू

डीएम के हस्तक्षेप के बाद कॉलेज प्रशासन ने अंकेश का दाखिला 11-डी में कर तो लिया, लेकिन इसके बाद एएनओ अवनींद्र वर्मा और जिला एनसीसी कमांडेंट कर्नल करन सिंह ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। गुरुवार को कमांडेंट को कॉलेज बुलाकर छात्र को प्रधानाचार्य कक्ष में अकेले बुलाया गया और उस पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी गई। इससे अंकेश सदमे में चला गया। साथी छात्रों ने उसे खमरिया सीएचसी ले जाकर उपचार कराया और घर भेजा।

कमांडेंट की सफाई: “समझाया, धमकाया नहीं”

इस मामले पर जब एनसीसी जिला कमांडेंट करन सिंह से बात की गई, तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने छात्र को धमकाया नहीं बल्कि समझाया कि बिना दाखिले एनसीसी प्रक्रिया में शामिल होना गंभीर मामला है। उन्होंने कहा, "अगर मैं भी कह दूं कि तुम्हें जेल भेज दूं, तो कैसा लगेगा?" कमांडेंट ने यह भी कहा कि छात्र द्वारा परिजनों को यह बातचीत बताना एनसीसी अनुशासन के खिलाफ है और वे इसकी शिकायत सीओ से करेंगे।

एनसीसी परीक्षा से भी हटाई गई कॉपी

शिकायत के बाद भले ही अंकेश का दाखिला कर लिया गया हो, लेकिन उसे एनसीसी चयन सूची से बाहर कर दिया गया और उसकी परीक्षा कॉपी तक हटा दी गई। अंकेश ने बताया कि पहले उसे एनसीसी के लिए बुलाया गया, और दौड़ में उसने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में बताया गया कि उसका प्रवेश ही नहीं हुआ है। जब डीएम से शिकायत की, तब दाखिला हुआ, लेकिन एनसीसी में उसका नाम काट दिया गया।

आईजीआरएस पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायतों का निपटारा

एनसीसी भर्ती में हुई अनियमितताओं को लेकर अन्य छात्रों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर भी शिकायतें की थीं। लेकिन इन शिकायतों पर भी एएनओ द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत कर निस्तारण करा लिया गया। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं से कोई संवाद नहीं किया और एएनओ की बातों को आधार मानकर कार्रवाई से बचते रहे। इससे हताश होकर छात्रों ने शिकायतें करना बंद कर दिया।डीएम से की गई एक जायज़ शिकायत के बाद छात्र को जिस तरह से मानसिक उत्पीड़न, धमकियों और शिक्षा से वंचित किए जाने का सामना करना पड़ा, वह बेहद निंदनीय है। अब परिजनों ने पुनः जिलाधिकारी से मिलने और कार्रवाई की मांग करने की तैयारी शुरू कर दी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!