TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: डीएम एसपी ने छात्रों संग मनया रक्षाबंधन
Chitrakoot News:डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मऊ में व चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह ने मानिकपुर थानाक्षेत्र के कालीघाटी में बसे आदिवासी बस्ती विनय नगर में आकर आदिवासी लड़कियों से राखी बंधवाई
Chitrakoot Rakshabandhan (image from Social Media)
Chitrakoot News: धर्मनगर चित्रकूट में रक्षाबंधन का त्यौहार स्थानियों के साथ जिला प्रशासन ने भी बड़े धूमधाम से मनाया। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मऊ में रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के अवसर पर विद्यालय के छात्राओं से विधि विधान से रक्षा बंधवाई। डीएम ने मऊ के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चों के बीच पांच रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी गाया गया।
डीएम ने छात्राओं को मिष्ठान एवं चॉकलेट सहित उपहार भी दिए। इस मौके पर एसडीएम मऊसौरम यादव ,तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी को भी छात्राओं ने रक्षा बांधे। डीएम ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर कहा कि यह भाई बहन का पवित्र त्यौहार है इस पवित्र त्यौहार के अवसर पर मै जनपद वासियों को बधाई देता हूं। कहा यह रिश्ता बड़ा ही पावन और पुनीत होता है। बहन की लाज बचाने के लिए भगवान कृष्ण ने महाभारत में द्रोपदी के विपत्ति के समय साथ दिया था। इस तरह हमेशा से बहन भाई की रक्षा का विश्वास दिलाता है।
जिले में सुबह से गांव-गांव में बहनें अपने-अपने भाइयों को राखी बांधकर लंबी आयु की कामना कर रही थीं। मठ मंदिरों में भी रक्षाबंधन का त्यौहार संत महंतों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही भगवान को राखी बांधकर व कजरिया चढ़ाकर इस त्यौहार का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तनुषा टी आर, उप जिलाधिकारी मऊ श्री सौरभ यादव, तहसीलदार श्री राम सुधार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी श्री कृष्ण दत्त सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
एसपी ने आदिवासी बस्ती विनय नगर में बच्चियों से राखी बंधवा सुरक्षा की दी गारंटी
चित्रकूट । भाई-बहनों के सबसे बड़े त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर में चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह ने मानिकपुर थानाक्षेत्र के कालीघाटी में बसे आदिवासी बस्ती विनय नगर में आकर आदिवासी लड़कियों से राखी बंधवाई और उनके अभिभावकों को बच्चों को शिक्षित करने व उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया।
एसपी अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर काली घाटी में बसे आदिवासियों के बीच पहुंच कर आदिवासी अंजली,कामिनी, बिलोजा, रीता,अर्चना,लक्ष्मी,रेखा,संजना सहित दर्जनों लड़कियों से राखी बंधवाई एवं उनकी रक्षा का वचन दिया है।उन्होंने उनके अभिभावकों समनिया,माया, चुनकी, सिपतिया,कुशन,चंदा वो बतसिया सहित वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बच्चों को हर परिस्थितियों में शिक्षा दिलाने एवं उनका भविष्य उज्वल बनाने के लिए जोर दिया।इसके बाद वहां पर मौजूद बच्चों,महिला व पुरुषों को मिठाई व फल वितरित किया।इस मौके में ग्राम प्रधान कमल यादव,रामचंद्र यादव,महेश,विशाल व चुन्नू व्यवस्था के रहे।मानिकपुर थानाप्रभारी श्रीप्रकाश यादव फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!