पुलिसकर्मियों की छुट्टी हुई रद्द! भारत पाकिस्तान तनाव के बीच अलर्ट हुई लखनऊ पुलिस, जारी हुआ आदेश

Lucknow News: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच लखनऊ में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 9 May 2025 3:52 PM IST
Lucknow police on alert policemen leave cancelled amid India Pakistan tension
X

Lucknow News

Lucknow News: भारत पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के चलते उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी हुआ है। लगातार पुलिसकर्मियों की ओर से सड़क पर उतरकर पैदल गश्त के साथ साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी तनाव की स्थिति को देखते हुए लखनऊ अपराध एवं मुख्यालय के संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी मौजूदा स्थिति के चलते रद्द कर दी गई है। इसके लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त ने जिले के पुलिस महकमे से जुड़े सभी पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज कर सूचित किया गया है।

छुट्टी पर चल रहे पुलिसकर्मियों को वापस बुलाने के निर्देश

जारी हुए आदेश में पहले से छुट्टी पर चल रहे पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर वापस बुलाने के निर्देश जारी हुए हैं। इसके साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि लखनऊ कमिहनरेट में तैनात जो भी पुलिसकर्मी पूर्व से आकस्मिक अवकाश पर हैं, उन्हें तत्काल कर्तव्य पर वापस बुलाया जाये। इसके साथ ही विशेष परिस्थितियों में अवकाश लेने के लिए पुलिसकर्मियों को पुलिस उपायुक्त यानी DCP की अनुमति लेनी होगी, उनकी स्वीकृति के बाद ही छुट्टी मिलेगी।


लखनऊ के अलग अलग इलाकों में रखी जा रही नजर

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मल्टीलेवल पार्किंग के साथ साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व शॉपिंग कॉप्लेक्स के बाहर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इस फुट मार्च में डॉग स्क्वाड की टीम भी मौजूद रही। मौके पर संदिग्ध रूप से नजर आने वाले लोगों के साथ साथ सड़क किनारे नजर आने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच की गयी। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों के पहचान पत्र भी पुलिसकर्मियों की ओर से जांचे गए। पुलिस टीम का कहना है कि सुरक्षा के नजरिये से अलग अलग इलाकों में फूट मार्च कर संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story