UP News: सेना चिकित्सा सेवा की महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल को लखनऊ में मिला गार्ड ऑफ ऑनर

UP News: सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को लखनऊ में विदाई दौरे पर गार्ड ऑफ ऑनर और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

Virat Sharma
Published on: 16 Sept 2025 3:50 PM IST
Director General of Army Medical Services Lt General receives guard of honor in Lucknow
X

सेना चिकित्सा सेवा की महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल को लखनऊ में मिला गार्ड ऑफ ऑनर (Photo- Newstrack)

Uttar Pradesh News: सेना चिकित्सा सेवा की महानिदेशक (डीजीएमएस) और कर्नल कमांडेंट, लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने मंगलवार को लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) केंद्र एवं कॉलेज का विदाई दौरा किया। बता दें कि सेवानिवृत्ति से पूर्व यह उनका अंतिम औपचारिक दौरा रहा, जिसमें उन्हें गरिमामयी तरीके से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल नायर को वर्ष 1985 में सेना में कमीशन मिला था। उन्होंने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में 39 वर्षों तक उत्कृष्ट और समर्पित सेवा दी। वह पारिवारिक चिकित्सा (Family Medicine) में विशेषज्ञ हैं और उन्होंने प्रतिष्ठित सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय, पुणे से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने लम्बे और सफल करियर के दौरान उन्होंने सेना चिकित्सा कोर को उच्च मानकों तक पहुँचाया।

लेफ्टिनेंट जनरल ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ दौरे के दौरान उन्होंने सबसे पहले एएमसी युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें ओटीसी परेड ग्राउंड में एक भव्य गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया, जिसकी कमान लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज राय ने संभाली। यह सैन्य परंपरा के अनुसार सटीकता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।


कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह रहे मौजूद

इस खास अवसर पर सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट, एएमसी अभिलेख प्रमुख और सेना चिकित्सा कोर के कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की अहमियत पर दिया गया बल

इस दौरे के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने एक विशेष सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित किया। अपने प्रेरणादायक संदेश में उन्होंने सभी रैंकों को सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके परिवारजनों को करुणा, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के साथ स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की अहमियत पर बल दिया। इस दौरे ने न केवल उनके शानदार करियर का सम्मान किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणा का संदेश छोड़ा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!