TRENDING TAGS :
Lucknow health news: प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच
Lucknow health news: राजधानी में प्रसूता की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम चौपटिया के हयात नर्सिंग होम पहुंची थी। इसके बाद अस्पताल संचालक से प्रसूता के इलाज से सम्बंधित दस्तावेज मांगे। लेकिन, इंतजार के काफी देर बाद वह कागजात लेकर पहुंचे।
Lucknow health news: राजधानी में प्रसूता की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम चौपटिया स्थित हयात नर्सिंग होम पहुंची थी। इसके बाद अस्पताल संचालक से प्रसूता के इलाज से सम्बंधित दस्तावेज मांगे। लेकिन, इंतजार के काफी देर बाद वह कागजात लेकर पहुंचे। अफसर के दस्तावेज के आधार पर मरीज के इलाज संबंधी सवाल पूछे से संचालक कुछ बोल नहीं पाए। अब संचालक से विभाग ने नर्सिंग होम पंजीकरण के दस्तावेज तलब किए हैं।
राजाबाजार निवासी अजीम की पत्नी निदा (32) का सिजेरियन हुआ था। इससे निदा ने जुड़वा नवजात को जन्म दिया। लेकिन, इसके कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। नर्सिंग होम से मरीज को हरदोई रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां वेंटिलेटर पर निदा की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिवारीजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर लापरवाही से इलाज व ऑपरेशन करने का आरोप लगाकर हंगामा किया । उसका वीडियो वॉयरल हुआ तो मामले का संज्ञान लेते हुए विभाग के अपर निदेशक डॉ.जीपी गुप्ता टीम के साथ हयात नर्सिंग पहुंचे। वहां उन्होंने मरीज के इलाज का रिकॉर्ड मांगा। कई सवाल संचालक से किए, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे सके। करीब पौन घंटे बाद इलाज संबंधी दस्तावेज फोटोकॉपी दिया। डॉ. गुप्ता ने फाइल में अलग-अलग राइटिंग में इलाज का विवरण लिखे होने पर जानकारी मांगी तो संचालक चुप्पी साध गए। रात में नर्स, डॉक्टर की ड्यूटी का ब्योरा मांगा है। साथ ही अस्पताल के पंजीकरण के दस्तावेज भी मांगे हैं।
डफरिन में चल रहा था इलाज
जांच में टीम को यह जानकारी हुई कि महिला का इलाज वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में चल रहा था। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि अचानक महिला इलाज के लिए उक्त नर्सिंग होम कैसे पहुंच गई। यह सवाल मृतक के पीड़ित परिवारीजनों से बातचीत में ही पता चल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में सरकारी केंद्र को जांच सौंपी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge