TRENDING TAGS :
Lucknow health news: अब घुटना प्रत्यारोपण में A.I.
Lucknow news: पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजधानी में पहली बार A.I. का उपयोग कर घुटना प्रत्यारोपण किया गया है। इसकी शुरूआत हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ.अशअर अली खान ने की है।
Lucknow health news : पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजधानी में पहली बार A.I. का उपयोग कर घुटना प्रत्यारोपण किया गया है। इसकी शुरूआत हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ.अशअर अली खान ने की है।
पडरौना, कुशीनगर से आई 56 वर्षीय मरीज मंजू दीक्षित के दोनों घुटनों में समस्या थी। उन्हें चलने में दिक्कत होती थी। जिसके बाद किसी जानने वाले की सलाह पर वह राजधानी के स्टैंफोर्ड अस्पताल में डॉ.अशअर अली खान से परामर्श की सलाह दी । जिसके बाद महिला अस्पताल आई जांच में पता चला कि उनके दो घुटनों का प्रत्यारोपण करना पड़ेगा। इसके बाद मरीज के दोनों घुटनों का प्रत्यारोण एआई की मद्द से प्रत्यारोपण किया गया ।
32 साल से गठिया रोग से थी पीड़ित
डॉ. खान ने बताया कि यह मरीज 32 सालों से गठिया रोग से पीड़ित थी, पिछले कुछ माह से बिस्तर पकड़ ली थी। बाथरूम तक चल पाना असम्भव हो गया था। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से एक घुटने के आपरेशन में एक घंटे से भी कम समय लगता है। काफी छोटा चीरा लगता है। मंसपेशी एवं हड्डी भी बहुत कम काटनी पड़ती है। ब्लड लॉस भी न के बराबर होता है। सबसे बड़ी बात इस आपरेशन में जो बोन कट्स लिये जाते हैं वो एआई की मदद से बिल्कुल सटीक होते हैं। इसलिये पैर की हड्डियां बिल्कुल सही रहता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge