69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का आवास घेरा, योगी बाबा न्याय करो के नारें लगाए

Lucknow News: लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने “योगी बाबा न्याय करो” के नारे लगाए, पुलिस ने उन्हें जबरन हटाया।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 25 Oct 2025 12:43 PM IST
69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का आवास घेरा, योगी बाबा न्याय करो के नारें लगाए
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने एक बार फिर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया है। प्रदेशभर से पहुंचे महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने मंत्री से मिलने की मांग कर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'योगी बाबा न्याय करो' और 'सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो' जैसे नारे लगाए।

100 बार मंत्री के आवास का घेराव

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें लंबे समय से नियुक्ति नहीं मिल पा रही है, जिसका मुख्य कारण सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से लचर पैरवी है। इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, अब उन्हें जल्द से जल्द नौकरी दी जानी चाहिए।


बेरोजगारी से जूझ रहे इन अभ्यर्थियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वे विगत 5 सालों में 100 से ज़्यादा बार शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर चुके हैं। हर बार मंत्री महोदय केवल आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेरोजगार होते हुए भी हम लोग अलग-अलग जनपदों से किराया-भाड़ा खर्च करके आते हैं।


पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन हटाया

फिर भीहर बार मायूस होकर वापस जाना पड़ता है। इस बेरोज़गारी में हम लोगों के लिए 100-200 रुपए भी बड़ी बात है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उन्हें सरकार से कोई मज़बूत और संतोषजनक आश्वासन नहीं मिल जाता, वे वापस नहीं जाएंगे। हालांकि, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन हटा दिया है, इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई। पुलिसकर्मियों ने पुरुष अभ्यर्थियों को घसीटकर व महिला प्रदर्शनकारियों को टांगकर गाड़ियों में बैठाया और ईको गार्डन स्थित धरना स्थल पर भेज दिया है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!