CSC परिसर में लगे पेड़ काटने को लेकर प्रभारी पर हुई कार्रवाई: 10 दिन बाद जागा वन विभाग

राजधानी लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी दिलीप भार्गव

Virat Sharma
Published on: 31 Aug 2025 8:01 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: राजधानी लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी दिलीप भार्गव पर बिना अनुमति के परिसर के भीतर मौजूद पुराने हरे पेड़ों की अवैध कटाई कराने का गंभीर आरोप लगा है। वहीं घटना के करीब 10 दिन बाद वन विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर खुलासा हुआ कि अस्पताल परिसर में शीशम, सागौन, शाखू, जामुन और चीड़ जैसे वर्षों पुराने छायादार हरे पेड़ खड़े थे, जिनकी रात के अंधेरे में चोरी-छिपे कटाई कराई गई। बताया जा रहा है कि पेड़ों की छाया से मरीजों और तीमारदारों को राहत मिलती थी, वहीं ये पेड़ पक्षियों का बसेरा भी थे। अब न तो वह छांव बची और न ही पक्षियों का ठिकाना।

वहीं आसपास के लोगों ने आरोप लगाया कि इस अवैध कटाई से लाखों रुपये की लकड़ी चोरी-छिपे बेच दी गई। एक ओर जहां पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार जहां वृक्षारोपण अभियान चला रही है, लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक कर रही है वहीं एक सरकारी डॉक्टर द्वारा ऐसा कृत्य किया जाना समाज और पर्यावरण दोनों के लिए अत्यंत निंदनीय है।

50 हजार रूपए का लगा जुर्माना

इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि घटना के बाद वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 10 दिनों तक अनजान बने रहे। आखिरकार जब मामला डीएफओ सितांशु पांडे के संज्ञान में आया, तब अधीक्षक दिलीप भार्गव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उन पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई है।

क्या कहना है सीएमओ का

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुराने पेड़ों की अवैध कटाई मामले को लेकर सीएमओ लखनऊ एनबी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई केवल खानापूर्ति है और पर्यावरण के प्रति गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

1 / 8
Your Score0/ 8
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!