TRENDING TAGS :
"चुनाव नहीं जुगाड़ आयोग है!" EC पर जमकर गरजे अखिलेश, BJP को भी नहीं छोड़ा
Akhilesh Yadav Slams EC: अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर हमला बोला, BJP पर वोट चोरी का आरोप लगाया।
Akhilesh Yadav slams EC: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को चुनाव आयोग पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चुनाव आयोग को 'जुगाड़ आयोग' करार दिया और सवाल उठाया कि जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से सवा करोड़ वोटरों का 'घपला' पकड़ा जा सकता है, तो फिर उनके द्वारा दिए गए 17 हजार से ज्यादा हलफनामों का जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा?
AI का सहारा लेकर 'वोटों की चोरी'?
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक समाचार चैनल का वीडियो साझा किया, जिसमें दावा किया गया है कि एआई के जरिए पंचायत चुनाव के मद्देनजर सवा करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। इसमें यह भी दावा किया गया है कि एआई के माध्यम से अलग-अलग गांवों में 'डुप्लीकेट' मतदाताओं की पहचान की गई है, जिनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। अखिलेश ने इस खबर का हवाला देते हुए सवाल किया कि अगर एआई इतनी सटीक पहचान कर सकता है, तो चुनाव आयोग ने विपक्ष द्वारा दिए गए हलफनामों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
18 हजार हलफनामे, कार्रवाई शून्य!
गौरतलब है कि विपक्ष, खासकर राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों के बाद से ही चुनाव आयोग के खिलाफ मुखर है। अखिलेश यादव ने भी 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में कहा था कि सपा ने 'वोट डकैती' के संबंध में 18 हजार शपथ पत्र आयोग को दिए थे, लेकिन उन पर कार्रवाई 'शून्य' है। उन्होंने बाद में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा, चुनाव आयोग और जिलाधिकारी की तिकड़ी ने मिलकर हमारे द्वारा दिए गए 18 हजार हलफनामों में से सिर्फ 14 का ही जवाब दिया है।
'भाजपा जाए तो शिक्षा आए'
अखिलेश यादव ने सोमवार को एक अन्य पोस्ट में भाजपा पर विश्वविद्यालयों का 'संगी-साथीकरण' करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि "भाजपा ने जब से विश्वविद्यालयों का 'संगी-साथीकरण' किया है तब से विश्वविद्यालय प्रशासन की भेदकारी व पक्षपाती राजनीति का छात्रों की पढ़ाई और उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।" उन्होंने एक वाक्य में ही अपनी बात को सारगर्भित करते हुए लिखा, "भाजपा जाए तो शिक्षा आए!" यह बयान शिक्षा क्षेत्र में भाजपा की नीतियों पर सीधा प्रहार था। राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव भी बिहार गए थे, और यह दिखाता है कि विपक्षी दल चुनाव आयोग और भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर एक मोर्चा खोल रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!