TRENDING TAGS :
बिकरू कांड में घायल सिपाहियों से वसूली पर अमिताभ ठाकुर ने जताई आपत्ति, डीजीपी से क्षमा याचना की मांग
लखनऊ से आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बिकरू कांड में घायल पुलिसकर्मियों से चिकित्सा सहायता धनराशि की वसूली को अमानवीय और निंदनीय बताया है। उन्होंने यूपी पुलिस महानिदेशक से इस वसूली को तुरंत रोकने और सिपाहियों से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।
Lucknow Today News: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बिकरू कांड में घायल हुए पुलिसकर्मियों को दी गई चिकित्सा सहायता धनराशि की वसूली के प्रयास को अमानवीय और निंदनीय करार देते हुए इसकी तत्काल रोक की मांग की है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
अमिताभ ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को पत्र में क्या लिखा
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में लिखा है कि गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी उस वक्त सहायता राशि की औपचारिक मांग करने की स्थिति में नहीं थे। इसके बावजूद उनसे यह राशि वापस मांगी जा रही है, जो पूरी तरह से अनुचित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यह भी कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को यह राशि दी गई थी, उन्होंने स्वयं ऐसी कोई सहायता मांगे जाने की बात से इनकार किया है।
जांबाज सिपाहियों के मनोबल को चोट पहुंचाता है : अमिताभ ठाकुर
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जो पुलिस का सिपाही अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे, उनसे अब जाकर सहायता धनराशि की वापसी मांगना न केवल अमानवीय है, बल्कि यह पूरी तरह से विधिविरुद्ध भी है। यह कदम उन जांबाज सिपाहियों के मनोबल को चोट पहुंचाता है और पुलिस बल के भीतर एक गलत संदेश देता है।
अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से की मांग
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से अनुरोध किया है कि विभाग के मुखिया के रूप में इस वसूली को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और इसके चलते जिन सिपाहियों को मानसिक पीड़ा हुई है, उनके प्रति विभाग की ओर से सार्वजनिक क्षमा याचना की जाए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge