TRENDING TAGS :
Lucknow News: BA की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल में मारी थी टक्कर, दो छात्र घायल
Lucknow News: माल थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि थावर गांव की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा कांति देवी अपने साथी बबलू गौतम और अंकुल गौतम के साथ हरदोई के अतरौली से BA का परीक्षा देकर लौट रही थी। तीनों एक ही हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसी बीच सुबह सड़क हादसे की पुलिस को सूचना मिली।
Lucknow News: लखनऊ की सड़कों पर रफ्तार भर रहे वाहनों की लापरवाही के चलते कई बार लोग बड़े बड़े सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं और उन्हें अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ बुधवार को माल थाना क्षेत्र के करौरा मोड़ के पास देखने को मिला, जहां BA की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गयी। बताया जाता है कि सड़क पर अनियंत्रित होकर दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से ये पूरा हादसा हुआ। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हरदोई के अतरौली से परीक्षा देकर लौट रही थी छात्रा
इस मामले पर माल थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि थावर गांव की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा कांति देवी अपने साथी बबलू गौतम और अंकुल गौतम के साथ हरदोई के अतरौली से BA का परीक्षा देकर लौट रही थी। तीनों एक ही हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसी बीच सुबह सड़क हादसे की पुलिस को सूचना मिली। बताया गया कि अटारी के पास एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए हैं। आनन फानन में थाने की पुलिस टीम फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।
डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित किया, 2 घायल छात्रों का चल रहा इलाज
इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल छात्रा के साथ साथ अन्य दोनों छात्रों को भी अस्पताल CHC में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य दो छात्रों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव का पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। घटना के दौरान मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर फरार हुए ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!