मड़ियांव इलाके में बैंक कैशियर की संदिग्ध हालत में मौत! पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

मड़ियांव में बैंक कैशियर की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी रहस्य।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 Aug 2025 11:36 PM IST
Lucknow news
X

Bank of Baroda Cashier Found Dead in Madiyaon Postmortem to Uncover Mystery

Lucknow News: मड़ियांव इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा में कैशियर के पद पर तैनात अरुण कनौजिया नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक शराब का आदी था और बीते 3 दिनों से ससुराल में रुका हुआ था। शनिवार दोपहर जब पत्नी में खाना खिलाने के लिए उठाया तो अरुण कनौजिया उठे नहीं, जिसके बाद परिवार उन्हें लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर मड़ियांव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा।

बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत था मृतक, शराब का था आदी

इंदिरानगर के रहने वाले अरुण कनौजिया का विवाह साल 2022 में मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशव नगर की रहने वाली विनीता कनौजिया के साथ हुआ था। अरुण कनौजिया मड़ियांव इलाके में ही सीतापुर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत थे। मृतक की पत्नी विनीता कनौजिया के परिजनों ने बताया कि अरुण कनौजिया शराब का आदी था। बताया जाता है कि अरुण कनौजिया की पत्नी विनीता 7 माह की गर्भवती हैं और करीब 4 महीने से देखभाल के लिए अपने मायके केशव नगर में रह रही थी।

3 दिन से ससुराल में रुका था मृतक

मृतक की पत्नी विनीता ने बताया कि उनके प्रति अरुण बीते तीन दिनों से ससुराल यानी विनीता के घर पर रह रहा था। विनीता के पिता और अरुण के पिता की काफी समय पहले ही मृत्यु हो चुकी है। विनीता ने बताया कि वह ससुराल आकर यहां भी शराब पीता था। शनिवार की सुबह नाश्ता करने के बाद जमीन पर चटाई बिछाकर अरुण सो गए। दोपहर के खाने के लिए जब विनीता अरुण को जगाने पहुंची तो वो उठे नहीं, जिसके बाद इस बात की जानकारी विनीता ने अपने भाई और अरुण के परिवार को दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा मौत का सही कारण

आनन फानन में विनीता का परिवार अरुण कनौजिया को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग पाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!