TRENDING TAGS :
किसानपथ और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलेगा आबकारी का चेकिंग अभियान
Lucknow News: अवैध शराब की सप्लाई को रोकने के लिए होगा अभियान। विभाग की और से आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम इस चेकिंग के दौरान मौजूद रहेगी ।
(File Image)
Lucknow News: बिहार चुनाव को देखते हुए इन दिनों राजधानी में आबकारी विभाग ने चेकिंग और छापेमारी की प्रक्रिया एक अभियान के रूप में चला रही है। इसके बाद अब विभाग ने राजधानी से होते हुए दूसरे प्रदेश को जोड़ने वाली खास एक्सप्रेसवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाने का फैसला किया है। यह चेकिंग फिलहाल किसानपथ और और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलेगी। इसके अलावा भी शहर के अन्य स्थलों पर सूचना अनुसार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। ये कहना है जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह का।
इस माह पकड़े गए सात तस्कर
सितम्बर माह में अबतक विभाग ने सात शराब के तस्करों को दूसरे प्रदेशों से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाते समय राजधानी में रंगे हाथ पकड़ा है। मुखबिरों की सूचना पर यह सभी तस्कर अलग-अलग करके चार बार की छापेमारी में पकड़े गए हैं। चेकिंग के दौरान पकड़ी गई सभी शराब व बीय पंजाब और हरियाणा में बेचने के लिए बनाई गई थी। जोकि वहां से बिहार चुनाव में उपयोग के लिए ले जाई जा रही थी। जिसके सभी अभियुक्तों को BNS और Excise की धारोओं में जेल भेज दिया गया है।
हर संदिग्ध गाड़ी की होगी चेकिंग
जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि हम शहर में अकसर चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब की बिक्री और गैर लाइसेंसी शराब परोसने वाले होटलों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन, अब बिहार चुनाव को देखते हुए आबकारी आयुक्त के निर्देश पर हमने किसान पथ और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चेकिंग शुरू की जाएगी। इसमें सभी निजी और संदिग्ध वाहनों पर हमारी नजर रहेगी। यह अभियान हमें अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम लगाने में मद्द करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!