Lucknow News: CM योगी ने वितरित किए नियुक्ति पत्र, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और पारदर्शिता पर दिया बल

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्त शिक्षकों से कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है, ऐसे में हमें भी शिक्षा प्रणाली को समयानुकूल बनाना होगा।

Virat Sharma
Published on: 8 May 2025 1:57 PM IST (Updated on: 8 May 2025 2:11 PM IST)
CM Yogi
X

CM Yogi (photo: Newstrack.com)

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा चयनित 494 सहायक अध्यापकों और 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता, नवाचार और तकनीकी प्रयोग को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के 23 राजकीय इंटर कॉलेजों में बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास भी किया, जिसकी लागत 4.92 करोड़ रुपये बताई गई। वहीं कार्यक्रम में पांच-पांच माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अटल टिंकरिंग लैब और आईसीटी लैब की स्थापना को लेकर प्रमाण-पत्र भी सौंपे गए ।

बदलती दुनिया में प्रासंगिक बने रहने की सीख, शिक्षकों से नवाचार की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्त शिक्षकों से कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है, ऐसे में हमें भी शिक्षा प्रणाली को समयानुकूल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि यदि हम वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं को तैयार करेंगे, तो हमारी प्रासंगिकता बनी रहेगी। शिक्षकों को अपने क्षेत्र में नवाचार, शोध और तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए ताकि शिक्षा उबाऊ न बने और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की दिशा मिल सके।


चयन प्रक्रिया पर कोई सवाल नही, पारदर्शिता बनी उदाहरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि चयन प्रक्रिया इतनी निष्पक्ष और पारदर्शी रही कि इसमें किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी। इसी प्रकार से सरकार भी उम्मीद करती है कि शिक्षक पूरी ईमानदारी से माध्यमिक शिक्षा को ऊंचे स्तर तक ले जाने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि एक समय था जब शिक्षा व्यवस्था नकल और भ्रष्टाचार के लिए बदनाम थी, लेकिन आज उसमें आमूलचूल परिवर्तन लाया गया है।

8 वर्षों में 8 लाख से अधिक सरकारी नियुक्तियां, शिक्षा को मिला संबल

सीएम योगी ने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश सरकार ने आठ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति दी है, जिसमें माध्यमिक शिक्षा में ही 40 हजार तक की भर्ती हो चुकी है। राजकीय इंटर कॉलेजों में भी 8000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण शिक्षा उपेक्षित रही और बचपन के साथ खिलवाड़ किया गया।

बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर कड़ा प्रहार, परीक्षा प्रक्रिया में लाया गया सुधार

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 से पहले कुछ जिलों की पहचान नकल के अड्डों के रूप में होती थी, जहां बाहरी छात्रों द्वारा प्रॉक्सी के जरिए परीक्षा दी जाती थी। लेकिन अब वह ठेका प्रणाली खत्म कर दी गई है। अब परीक्षा 14 दिनों में नकलविहीन तरीके से संपन्न कराई जाती है। प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया गया है।

खेलकूद और तकनीकी शिक्षा को मिला बढ़ावा, 23 मिनी स्टेडियम का शिलान्यास

सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि खेलकूद की गतिविधियां भी छात्र जीवन में निर्णायक भूमिका निभाती हैं। इसी उद्देश्य से 23 मिनी स्टेडियमों का शिलान्यास किया गया है। ICT लैब और अटल टिंकरिंग लैब जैसी पहल तकनीकी शिक्षा को मजबूती दे रही हैं, जिससे छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होंगे।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, कार्यवाहक मुख्य सचिव अनिल कुमार, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजी शिक्षा कंचन वर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story