अधि​कारी सिर्फ काम करने का कर रहे दिखावा,हम सब बहोत परेशान!

Lucknow News: डिप्टी सीएम के जानकीपुरम में निरिक्षण के दौरान उनके सामने अधिकारीयों पर भड़के लोग

Shubham Pratap Singh
Published on: 31 Aug 2025 6:04 PM IST
Lucknow News
X

Jankipuram Residents Complaint During Visit Of Deputy CM

Lucknow News: डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को जानकीपुरम के सेक्टर 7 और 3 का दौरा किया। जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री इलाके में पहुंचे तो अधिकारियों को साथ देखते ही स्थानीय लोग भड़क उठे। लोगों ने उनसे अधिकारियों द्वारा काम के नाम पर की जा रही लापरवाही और कामचोरी की पूरी जानकारी दी और अधिकारियों पर भड़के हुए नजर आए। लोगों का कहना था कि अफसर इलाके में हो रही सभी दिक्कतों को छुपा रहे हैं और उनतक गलत जानकारी पहुंचा रहे हैं।

कई बार की शिकायत लेकिन दूषित पानी का अबतक नहीं किया उपाय

डिप्टी सीएम के सामने इलाके के लोग सिर्फ अधिकारियों पर भड़के और रोश ही नहीं दिखाया बल्कि यह तक कह डाला की अधिकारी सिर्फ कामचोरी कर रहे हैं। सरकारी व्यवस्थाओं के बाद भी इलाके को कबाड़ बना रखा है। किसी प्रकार की व्यवस्था ठीक नहीं है। न तो नाली की सफाई समय पर होती है न ही पानी की टंकियों की सफाई और रिपोर्ट में सारे काम पूर्ण दिखा दिए जाते हैं। गंदे पानी,नाली की सफाई समेत बहोत सी समस्याओं को लेकर शिकायत कई बार की गई लेकिन,यह हमारी कोई बात सुनना ही नहीं चाहते। हर बात को टालते हैं। जब भी किसी प्रकार की समस्या लेकर पहुंचो तो एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर दौड़ाते हैं बस लेकिन,काम कुछ नहीं करते। अब भी इलाके की इतनी बुरी दशा होने के बावजूद बेशर्मी से यहां के हालात पूरी तरह से सामान्य होने का दावा कर रहे हैं। शिकायत के साथ लोगों ने ब्रजेश पाठक को इलाके में हो रहे गंदे पानी की आपूर्ति की फोटो भी दिखाई। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने नगर निगग, जलकल अफसरों को टंकी की सफाई व पेयजल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!