TRENDING TAGS :
Health News: डायरिया ने दी दस्तक नौ हुए अस्पताल में भर्ती
Lucknow News: राजधानी के जानकीपुरम विस्तार में डायरिया फ़ैल गया है । अबतक यहां 16 नए मरीज मिले हैं और इनमे 9 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है ।
Health Department Camp For Diarrhea
Lucknow News: गुरुवार को देर शाम सीएमओ और उनकी टीम ने जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-7 में डायरिया फैलने की सूचना पर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अबतक 404 घरों का निरीक्षण कर इन घरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी ली। जिसमें डारिया के लक्षण वाले करीब 16 मरीज मिले। इनमें 9 लोगों की हालत को देखते हुए टीम ने तत्काल अस्पताल भेज इलाज शुरू कराया है।
राजधानी में हर वर्ष बारिश के मौसम में कई इलाकों में डायरिया फैलता है। जिसके लिए सरकारी अस्पताल समेत पूरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर रहता है। वहीं, अब डारिया से ग्रस्त मरीजों के मिलने की शुरूआत भी हो गई है। जानकीपुरम विस्तार में रोजाना नए मरीज मिल रहे है।
रोज सीएमओ की टीम घर-घर जाकर ले रही लोगों का हाल
सीएमओ दफ्तर में उप मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डॉ. निशांत निर्वाण व नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक समेत अलीगंज प्रभारी चिकित्साधिकारी को फिलहाल मरीजों और इलाके में स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रोजाना मिल रहे नए मरीज
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम की टीम ने बुधवार और गुरुवार मिलाकर कुल 404 घरों का निरीक्षण किया है। इसमें अबतक कुल 16 लोग ऐसे मिले जिन्हें डायरिया के लक्षण थे। इनमें से अबतक 9 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
कैम्प लगेगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन बी सिंह ने बताया कि अब डायरिया फैलने वाले हर क्षेत्र में चिकित्सा कैम्प लगाया जाएगा। इससे रोगियों को उपचारित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें आवश्यक औषधियां भी दी जाएगी। इसके साथ ही इन क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव व जनसामान्य को स्वास्थ्य ठीक रखने और इससे बचने के उपाय भी बताए जाएंगे। एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!