Banda Diarrhea Outbreak: एक बच्चे की मौत, 50 बीमार, सीएमओ पहुंचे गांव

Banda Diarrhea Outbreak: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में चिकित्सा शिविर लगाया और मरीजों को ORS पाउडर, जिंक की गोलियां और दवाएं वितरित की गईं।

Anwar Raza
Published on: 28 July 2025 6:34 PM IST
Banda Diarrhea Outbreak: एक बच्चे की मौत, 50 बीमार, सीएमओ पहुंचे गांव
X

Banda Diarrhea Outbreak

Banda Diarrhea Outbreak: जिले के अतर्रा क्षेत्र स्थित कुरियन पुरवा (तिदुरा गांव) में डायरिया का प्रकोप फैलने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि आधा सैकड़ा से अधिक लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसे हैंडपंप से दूषित पानी पीने का नतीजा बताया है।ग्रामीणों के अनुसार, 8 वर्षीय दुर्गा की हालत रविवार देर शाम डायरिया से बिगड़ गई थी। परिजन उसे इलाज के लिए ओरन ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक का परिवार हाल ही में पंजाब से गांव लौटा था।

ग्राम प्रधान रामलाल जैन के अनुसार, कोरी बिरादरी का यह पुरवा बारिश के बाद जलभराव की चपेट में आ गया, जिससे पानी की निकासी न होने के कारण बीमारी तेजी से फैली। सीएमओ को समय रहते सूचना देने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम देर से पहुंची, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।सोमवार दोपहर 12:30 बजे अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा डॉ. रेखा रानी ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि गांव के पांच हैंडपंपों का पानी दूषित था, जिनमें मृतक के घर का हैंडपंप भी शामिल है। सभी दूषित हैंडपंप बंद कर दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में चिकित्सा शिविर लगाया और मरीजों को ORS पाउडर, जिंक की गोलियां और दवाएं वितरित की गईं। साथ ही एएनएम, आशा कार्यकर्ता और फार्मासिस्ट की टीम ने घर-घर जाकर मरीजों की जांच की।बीमार लोगों की संख्या 50 के करीब पहुंच गई है, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई गई है। पूरे गांव में ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव भी कराया गया है।यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामीण जल निकासी व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!