Lucknow News: ऐसे पूरा होगा 4.63 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का संकल्प ?

Lucknow news: स्वास्थ्य विभाग ने एक से पांच साल के बच्चों के लिए विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन, शहर के अस्पताल बलरामपुर अस्पताल में मल्टीविटामिन की कमी बनी हुई है।

Shubham Pratap Singh
Published on: 19 July 2025 8:17 PM IST
Lucknow News:  ऐसे पूरा होगा 4.63 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का संकल्प ?
X

Vitamin A Drop To Children

Lucknow News:स्वास्थ्य विभाग ने एक से पांच साल के बच्चों के लिए 4.63 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन, शहर के प्रमुख अस्पताल बलरामपुर अस्पताल में मल्टीविटामिन की कमी बनी हुई है। मरीज दवा के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। शनिवार को कई मरीज दवा पाने के लिए काफी दौड़ लगायी लेकिन सफलता नहीं मिली। ओपीडी ब्लॉक के कई दवाओं में पूछने के बाद मुख्य औषधि भंडार पहुंचे, जहां उनके हाथ निराशा की लगी। कुछ मरीज अस्पताल के निदेशक कार्यालय से पहुंच गये तो उन्हें विटामिन बी काम्पलेक्स दिलवाकर चलता किया गया जबकि मरीजों के पर्चे पर मिथाइलकोबालामिन लिखा था। विशेषज्ञों का कहना है कि मिथाइलकोबालामिन विटामिन बी-12 का एक रूप है, और इसका उपयोग आमतौर पर विटामिन बी12 की कमी के इलाज या रोकथाम के लिए किया जाता है। यह लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण और तंत्रिका तंत्र के रखरखाव सहित विभिन्न शारीरिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मरीज आरोप लगाते हैं कि सिर्फ एक दवा की बात नहीं है, यहां बीपी, शुगर सहित कई बीमारियों के उपचार में कभी लोसार्टेन की जगह टेलमीसार्टेन दी जाती है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. हिमांशु चतुव्रेदी के अनुसार यूपी ड्रग कारपोरेशन से मिलने वाली दवाओं का वितरण किया जाता है। ज्यादातर दवाएं अस्पताल में मौजूद हैं, जिनकी कमी होती है, उनका आर्डर पहले ही दे दिया जाता है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!