TRENDING TAGS :
Lucknow News: राजधानी में टीबी के 14,491 मरीज
Lucknow News: जिला क्षय केंद्र द्वारा 41 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। सीएमओ ने कहा की प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए हम अग्रसर हैं ।
Fight Against Tb
Lucknow News: राष्ट्रीय क्षय(टीबी)उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला क्षय केंद्र(डीटीसी) पर टीबी मरीजों को गोद लिया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए.के.सिंघल व डीटीसी के 24 कर्मचारियों ने 41 क्षय रोगियों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली दी। बता दें की वर्तमान समय में टीबी के कुल 14,491 मरीज है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साल 2025 के अंत तक देश को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है। जिसमें सभी वर्गों को भागीदारी करनी चाहिए। जब उच्चाधिकारी, समाज के सभ्रांत लोग निक्षय मित्र बनेंगे तो वह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सीएचसी सहित अन्य टीबी यूनिट्स पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी टीबी मरीजों को गोद लें और टीबी मुक्त जिला बनाने में योगदान दें |
सभी विभाग कर रहे सहयोग
क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि टीबी उन्मूलन में सभी विभाग अपने स्तर से सहयोग कर रहे हैं ।राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा पोषण पोटलियां तैयार की गयी हैं। उन्होंने कहा कि टीबी के इलाज में प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार उतना ही जरूरी है जितनी कि दवाएं। जनपद में वर्तमान में टीबी के 14,491 मरीज हैं जिसमें से 4537 टीबी मरीजों को 945 निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिया गया है। डॉ. सिंघल ने बताया कि डीटीसी के सभी 24 स्टाफ ने टीबी मरीजों को गोद लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!