×

Up Health: दांतों का पूरा इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द : ब्रजेश पाठक

Lucknow news: उत्तर प्रदेश के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल चेयर प्रदेश के 52 जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाने की बात कही है।

Shubham Pratap Singh
Published on: 10 July 2025 5:43 PM IST (Updated on: 10 July 2025 6:33 PM IST)
Up Health: दांतों का पूरा इलाज  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द  : ब्रजेश पाठक
X




Up Health news: उत्तर प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। डीप्टी सीएम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने पूरे प्रदेश के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दातों के बेहतर इलाज मिलने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल चेयर को प्रदेश के 52 जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाने की बात कही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में दंत इलाज की व्यवस्था होगी अच्छी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छा इलाज उपलब्ध कराना हमारी प्रा​थमिकता है। इसके लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि डेंटल चेयर उपलब्ध कराने के लिए 5.18 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति की गई है। एक डेंटल चेयर की लागत लगभग 2.80 लाख रुपए है।

सुविधा से मिलेगी राहत

अबतक ग्रामीण इलाकों में पूर्ण सुविधा न होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए शहर आना पड़ता था। वहीं, अगर समस्या गंभीर होती थी तो इसके लिए अस्पताल से मरीजों को मेडिकल कॉलेज या लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जाता था। लेकिन, अब ऐसी समस्या मरीजों को नहीं होगी। यह डेंटल चेयर लगाए जाने के बाद मरीजों को उनके घर के पास ही इलाज मिल जाया करेगा और उन्हें शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इन जिलों में आएगी सुविधा

आगरा, अमरोहा,बदायूं, बरेली, बुलंदशहर,अलीगढ़,भदोही,बलिया, कानपुर नगर,सम्भल,अयोध्या,आजमगढ़,बांदा ,बस्ती,बहराइच,बिजनौर, गोण्डा,जौनपुर,कन्नौज,कानपुर देहात,कौशाम्बी।

एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डेन्टल चेयर

चन्दौली, देवरिया, इटावा, मुजफ्फर नगर, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, रायबरेली, झांसी, मेरठ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सीतापुर, सुल्तानपुर, शामली,मिर्जापुर,उन्नाव,ललितपुर, महराजगंज, मऊ, अमेठी, चित्रकूट, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, औरैया, कासगंज, सहारनपुर, शाहजहाँपुर, बागपत, मुरादाबाद, श्रावस्ती में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डेन्टल चेयर लगाई जाएंगी।

संस्थानों में भी बढ़ाए गए उपकरण

डिप्टी सीएम ने बताया कि लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पठन-पाठन एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज के लिए संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। चिकित्सकीय उपकरणों के लिए 250 कारोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अब तक 131 प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना की जा चुकी है। 51 प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना की जा रही है। 41 उपकरणों को क्रय किये जाने के लिए अनुमोदित किया गया है।

पीजीआई में बढ़ेगी उपकरणों की अत्याधुनिकता

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि संजय गांधी स्नात्कोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने बेहतर इलाज व मेडिकल की पढ़ाई उपकरणों से लैस किया जा रहा है। इसके लिए 100 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। संस्थान में 80 प्रतिशत चिकित्सकीय उपकरणों को क्रय कर स्थापित किया जा चुका है। बाकी 20 प्रतिशत चिकित्सकीय उपकरण जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। एपेक्स ट्रॉमा सेन्टर में उपकरण व इलाज के लिए 30 करोड़ अलग से दिए गए हैं। यहां 46 प्रकार के उच्च स्तरीय चिकित्सकीय उपकरणों को स्थापित किया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story