Lucknow में धनतेरस पर धनवर्षा! हजरतगंज से चौक तक की बाजार में महाभीड़, खरीदार देख व्यापारियों...

Lucknow News: शहर के छोटे और बड़े बाजारों में सुबह से देर रात तक खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, जिससे व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 18 Oct 2025 9:21 PM IST (Updated on: 18 Oct 2025 9:28 PM IST)
Dhanteras in Lucknow
X

शहर की बाजार में भीड़ (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)

Lucknow News: दीपोत्सव से ठीक पहले धनतेरस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाजारों में जबरदस्त रौनक दिख रही है। शहर के छोटे और बड़े बाजारों में सुबह से देर रात तक खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, जिससे व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। इस साल धनतेरस पर कारोबार के रिकॉर्ड तोड़ने का अनुमान है।


सर्राफा बाजार में महंगाई बेअसर

सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के बावजूद सर्राफा बाजार में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदना शुभ मानी जाती है। इस वजह से लोग शुभ खरीदारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शहर की करीब तीन हजार से अधिक ज्वैलरी शॉप में भारी भीड़ है, विशेषकर चांदी के सिक्कों और आभूषणों की बंपर डिमांड है।


ऑटोमोबाइल-रियल एस्टेट में बूम

ऑटोमोबाइल सेक्टर और रियल एस्टेट का कारोबार भी धनतेरस पर तेजी से चमक रहा है। लोग अपने परिवार के साथ शोरूम में पहुंचकर पसंदीदा चार पहिया वाहन और दोपहिया गाड़ियां खरीद रहे हैं। कई शोरूम में तो ग्राहकों की संख्या बहुत अधिक है, उस कारण से लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। वहीं रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है।


सभी सेक्टर में धन की वर्षा

शहर में धनतेरस के चलते लगभग सभी सेक्टरों में धन वर्षा हो रही है। इलेक्ट्रॉनिक बाजार, मोबाइल, फर्नीचर, बर्तन, क्राकरी, ड्राई फ्रूट, कपड़े, और गिफ्ट पैक की दुकानों पर ग्राहकों का जबरदस्त जमावड़ा है। बर्तन बाजार में घरेलू जरूरत के सामान के साथ-साथ झाड़ू और नमक की खरीदारी भी मान्यता के अनुसार की जा रही है। उस कारण बाजरा में भारी भीड़ उमड़ी है।


शहर के प्रमुख बाजारों में महाभीड़

शहर के प्रमुख बाजार हजरतगंज, चौक, गोमती नगर, कपूरथला, महानगर, आलमबाग, अमीनाबाद और मौलवीगंज में सबसे अधिक खरीदार हैं, जिसके कारण कई इलाकों में यातायात की धीमी रफ्तार भी देखने को मिल रही है। अब लोगों में त्योहारों की खुमारी को देखते हुए कारोबारियों को उम्मीद है कि दिवाली तक यह तेजी बरकरार रहेगी। धनतेरस पर बाजार की स्थिति ने व्यापारियों के चेहरों पर नई मुस्कान ला दी है।



1 / 8
Your Score0/ 8
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!