TRENDING TAGS :
Diarrhea Awareness Month: डायरिया से डरें नहीं सतर्क रहें : डॉ. पिंकी जोवल
Lucknow Diarrhea Awareness campaign: डायरिया रोको अभियान (स्टॉप डायरिया कैंपेन) के तहत एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल इंदिरा नगर सीएचसी पहुंची। उन्होंने कहा कि आज भी शून्य से पांच साल तक के बच्चों की मौत का प्रमुख कारण डायरिया है।
Lucknow news: डायरिया रोको अभियान (स्टॉप डायरिया कैंपेन) के तहत एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल इंदिरा नगर सीएचसी पहुंची। उन्होंने कहा कि आज भी शून्य से पांच साल तक के बच्चों की मौत का प्रमुख कारण डायरिया है। जबकि, दस्त की रोकथाम और इलाज पूरी तरह संभव है। इसलिए डायरिया से डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।
इंदिरा नगर सीएचसी पर मुख्य अतिथि एमडी डॉ. पिंकी जोवल ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. पिंकी ने कहा कि बच्चे को दिन भर में तीन या तीन से अधिक बार दस्त हो तो समझना चाहिए कि बच्चा डायरिया से ग्रसित है। ऐसे में उसको तत्काल ओआरएस का घोल देना चाहिए ताकि शरीर में पानी और नमक की कमी न होने पाए। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि बारिश और उमस में बच्चा डायरिया की चपेट में कई कारणों से आ सकता है। दूषित पानी पीने, गंदे हाथ से भोजन खाने या परोसने आदि से समस्या होती है। इसलिए कोई भी काम करने से पहले हाथों को साफ तरीके से धोएं। इस मौके पर एनएचएम के महाप्रबंधक बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक स्टॉप डायरिया कैम्पेन चलेगा। कार्यक्रम में अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. शारदा चैधरी, जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी इंदिरानगर अधीक्षक डॉ. मयंक जलोटे, समरेंद्र बेहरा, अमित कुमार, मीनाक्षी दीक्षित, अनिल द्विवेदी, प्रवीण दीक्षित, मनोज कुमार आदि रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge