TRENDING TAGS :
Lucknow news: लखनऊ के अवध चौराहे पर औचक निरीक्षण करने पहुंची मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब, निर्माणाधीन अण्डरपास का लिया जायजा
Lucknow news: लखनऊ की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने लखनऊ के अवध चौराहे का औचक निरीक्षण किया।
Divisional Commissioner Dr Roshan Jacob reached Lucknow Avadh crossing for surprise inspection inspected underpass under construction
Lucknow news: लखनऊ की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने लखनऊ के अवध चौराहे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेतु निगम से जुड़े अधिकारियों ने बताया गया कि अवध चौराहे के निर्माणधीन अंडरपास की लंबाई 887.36 मीटर है। जिसमे से 100 मीटर बॉक्स पोसिंग का कार्य किया जाना है। 2 रिंग मशीन, 1 हाइड्रा,1 जेसीबी, 2 कंक्रीट पंप व 1 मिनी स्केक्टर द्वारा मौके पर कार्य कराया जा रहा है।
दिसंबर 2026 तक पूरा होगा सेतु निर्माण का कार्य
मंडलायुक्त की ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के संबंधित अधिकारी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि 26 दिसंबर 2026 तक निर्माणधीन अंडरपास के सिविल कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। मंडलायुक्त ने मौके पर निर्देश देते हुए कहा कि बिजली व पुलिस से किसी प्रकार बंदोबस्त में समस्या आए तो हमें तत्काल अवगत कराया जाए। साथ ही उन्होंने कार्य करने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न होने के भी मौके पर मोजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने दिए निर्देश- सेतु निर्माण में मानकों का रखा जाए विशेष ध्यान
मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सेतु निगम की ओर से निर्माणधीन अंडरपास के कार्यों की गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखते हुए संपूर्ण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि मेन पावर व मशीनरी की संख्या में भी बढ़ोतरी करते हुए दिन-रात कार्य कराया जाए। जिससे निर्धारित समयावधि में संपूर्ण कार्य पूर्ण हो सके। उक्त के पश्चात निर्माणधीन अंडरपास की मंडलायुक्त ने मैप के माध्यम से वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge