TRENDING TAGS :
Lucknow News: बहुजन एजेंडे को मिला नया मंच ! स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में 'लोक मोर्चा' का गठन, कौन से 9 दल हुए एकजुट, जानें
Lucknow News: 9 दलों के गठबंधन के साथ 'लोक मोर्चा' नामक एक नए राजनीतिक मोर्चे का गठन किया गया।
Former Cabinet Minister Swami Prasad Maurya (photo: Newstrack.com)
Lucknow News: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अगुवाई में गुरूवार को लखनऊ में एक बड़ी राजनीतिक घोषणा हुई। 9 दलों के गठबंधन के साथ 'लोक मोर्चा' नामक एक नए राजनीतिक मोर्चे का गठन किया गया। इस अवसर पर एक स्वामी प्रसाद मौर्य ने सामाजिक न्याय पर केंद्रित अपने बहुजन एजेंडे को विस्तार से प्रस्तुत किया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन सदैव समाज की सेवा को समर्पित रहा है और वे बहुजन आंदोलन के मूल मंत्र जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाएं और अल्पसंख्यक वर्ग उनके संघर्ष के केंद्र में रहे हैं।
इस मौके पर गठबंधन में शामिल सभी दलों ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का संयुक्त दावेदार घोषित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी किसी पद का लालच नहीं किया और जब-जब कोई पद बहुजन हिस्सेदारी आंदोलन में बाधक बना, उन्होंने उसे त्याग दिया। चाहे वह MLA, MLC, मंत्री, नेता विरोधी दल या राष्ट्रीय महासचिव का पद हो।
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में सामाजिक न्याय की गूंज
इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने 'लोक मोर्चा' के साझा न्यूनतम कार्यक्रम (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) की प्रमुख बातें साझा कीं।
टिकट वितरण, मंत्रीमंडल, न्यायपालिका, निजी क्षेत्र एवं सरकारी नियुक्तियों में हिस्सेदारी आधारित व्यवस्था
समान, मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी
मुफ्त न्याय, मुफ्त चिकित्सा एवं मुफ्त सुरक्षा की व्यवस्था
SC/ST की तरह OBC और अल्पसंख्यकों को लोकसभा व विधानसभाओं में आरक्षण
SC/ST/OBC और अल्पसंख्यकों को राज्यसभा और विधान परिषदों में भी आरक्षण देने की मांग
यूनिवर्सल बेसिक इनकम की व्यवस्था और पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली
स्वामी मौर्य ने कहा कि इन बिंदुओं पर वर्तमान सरकारों द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया, इसलिए यह नया मोर्चा खड़ा करने की आवश्यकता महसूस हुई।
लोक मोर्चा में शामिल 9 पार्टियां और उनके नेतृत्व
अपनी जनता पार्टी – स्वामी प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय समानता दल – मोती लाल शास्त्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष
सम्यक पार्टी – डॉ राजामणि सुव्वैया राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक: तपेन्द्र प्रसाद (पूर्व IAS)
जनसेवा दल – विनेश ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष
पोलिटिकल जस्टिस पार्टी – राजेश सिद्धार्थ, राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक: डॉ बी पी अशोक (पूर्व IPS)
सर्वलोकहित समाज पार्टी – सत्य नारायण मौर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष
स्वतन्त्र जनता राज पार्टी – घनश्याम कोरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष
सबका दल (U) – प्रमोद लोधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष
लोकतन्त्र सुरक्षा पार्टी – राजकुमार सैनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व सांसद)
स्वामी प्रसाद मौर्य का यह नया गठबंधन उत्तर प्रदेश की राजनीति में सामाजिक न्याय, हिस्सेदारी और समानता की नई धारा प्रवाहित करने का दावा कर रहा है। आने वाले चुनावों में इसका प्रभाव देखना दिलचस्प होगा यह समय के साथ पता चलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!