Lucknow News: बरसात ने बिगाड़ा लोगों के स्वास्थ्य का मिजाज

Lucknow News: राजधानी में पिछले 48 घंटे से अलगतार हो रही वर्षा ने अस्पतालों का लोड बढ़ा कर टेली मेडिसिन का लोड बढ़ा दिया है - बारिश बानी अस्पताल तक पहुंच पाने की बाधा

Shubham Pratap Singh
Published on: 4 Aug 2025 7:58 PM IST
Lucknow News
X

Increase In Telemedicine Patients And OPD Patients

Lucknow News: बीते 48 घंटों में हुई बारिश ने राजधानी के अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम कर दिया है। भारी बारिश और पूरे शहर में भीषण जाम के कारण मरीज अस्पताल पहुंचने में असमर्थ हैं। इस वजह से अस्पतालों की ओपीडी में पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कमरे तक कम दबाव रहा। वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों द्वारा चलाए जा रहे टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ लोगों ने खूब उठाया। मरीजों ने डॉक्टरों से फोन पर सर्दी,जुखाम व बुखार समेत अन्य समस्याओं के उपचार के लिए परामर्श लिया।

करीब 1600 मरीज कम आए

केजीएमयू में आमतौर पर रोजाना सात से आठ हजार मरीज ओपीडी में परामर्श के लिए आते हैं। लेकिन, बारिश की वजह से सप्ताह के पहले दिन मरीजों की संख्या लगभग 6500 रही। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि दूर दराज से आने वालों की भीड़ में कोई कमी नहीं थी। स्थानीय मरीज कम आए। सभी मरीजों को डॉक्टर की सलाह व जांचे हुईं। बारिश खत्म होने के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों का दबाव लगातार बना हुआ है। इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आई है।

800 कम मरीज

विभूतिखंड स्थित लोहिया संस्थान में प्रतिदिन करीब 3200 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं। लेकिन सोमवार को इस संख्या में भारी कमी आई। 2643 के करीब ही मरीज इलाज के लिए संस्थान पहुंचे थे। संस्थान के प्रवक्ता डॉ.भुवन चन्द्र तिवारी के अनुसार बारिश के कारण मरीजों की संख्या कम रही। लेकिन, इसके बाद भी जो मरीज देर से भी आए उन्हें लौटाया नहीं गया। उन्हें इलाज मुहैया कराया गया और उन्हें लिखी गई सारी जांचें भी हुई।

टेली मेडिसिन ने दिया सहारा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पूरे दिन में करीब 7 हजार से ज्यादा मरीजों ने घर बैठे टेली मेडिसिन का लाभ उठाया। सर्दी,जुखाम,खांसी,बुखार जैसे समस्याओं के लिए फोन पर डॉक्टर से परामर्श लेकर दवाईयां खानी शुरू की है। फोन द्वारा परामर्श लिए जा रहे सभी मरीजों को लगातार निगरानी में रखा जाएगा। उनके लिए 24 घंटे यह सुविधा मौजूद रहेगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!