×

Mainpuri News: बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, वकीलों की बस्ती जलमग्न, कई सड़कें धंसीं

Mainpuri News: भारी बारिश के चलते सिविल कोर्ट जाने वाला रास्ता और वकीलों की बस्ती जलमग्न हो गई, जिससे आमजन और वकीलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Praveen Pandey
Published on: 9 July 2025 4:11 PM IST
Mainpuri News: बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, वकीलों की बस्ती जलमग्न, कई सड़कें धंसीं
X

Mainpuri News

Mainpuri News: मैनपुरी में बुधवार सुबह हुई करीब एक घंटे की मूसलधार बारिश ने नगर पालिका की लचर कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। भारी बारिश के चलते सिविल कोर्ट जाने वाला रास्ता और वकीलों की बस्ती जलमग्न हो गई, जिससे आमजन और वकीलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण कई स्थानों पर सड़कें धंस गईं और पैदल आने-जाने वालों की बाइकें पानी में फंस गईं। लोगों को वाहनों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

वकीलों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

बारिश के कारण वकीलों को अपनी बस्ती से कोर्ट तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थिति हर साल होती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं। इस समस्या को लेकर अधिवक्ता देवेंद्र कटारिया ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार नगर पालिका कार्यालय और जिलाधिकारी को इस विषय में शिकायत दी है।

शिकायत के बाद भी नहीं मिली निजात

उन्होंने बताया कि 16 जुलाई 2024 को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसका कंप्लेंट नंबर 40014824012868 है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इस विषय में शिकायत की गई थी। नगर पालिका द्वारा 24 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इस समस्या की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इस साल भी पिछले वर्ष जैसी ही स्थिति दोहराई गई है। वकीलों का कहना है कि नगर पालिका केवल औपचारिकता निभा रही है, जबकि स्थायी समाधान की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस जलभराव की समस्या का स्थायी हल निकाला जाए ताकि भविष्य में आम लोगों और अधिवक्ताओं को इस तरह की परेशानी न हो।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story