Lucknow News: हुसैनगंज चौराहा बना 'महाराणा प्रताप चौक', क्षत्रिय समाज सहित सभी वर्गों ने जताई खुशी

Lucknow News: महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हुसैनगंज चौराहे का नाम महाराणा प्रताप चौक करने पर क्षत्रिय समाज सहित समाज के सभी वर्गो ने स्वागत किया है।

Newstrack Network
Published on: 9 May 2025 7:02 PM IST
lucknow news in hindi
X

Husainganj Crossing Renamed Maharana Pratap Chowk (social media)

Lucknow News: महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हुसैनगंज चौराहे का नाम महाराणा प्रताप चौक करने पर क्षत्रिय समाज सहित समाज के सभी वर्गो ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज के ही नहीं,पूरे देश की धरोहर हैं।महाराणा प्रताप का सम्पूर्ण जीवन आज के नौजवानों के लिए एक संदेश है।

क्षत्रिय समाज की थी वर्षों की मांग

क्षत्रिय समाज के वर्षों की मांग,महाराणा प्रताप की मूर्ति के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने गौरीगंज अमेठी के विधायक राकेश प्रताप सिंह का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वदेश, स्वधर्म और स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, स्वाधीनता के कालजयी स्वर, त्याग व बलिदान की उज्ज्वल कीर्ति पताका, ‘हिंदुआ सूर्य’ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।

पूरा देश उन्हें श्रद्धा से याद कर रहा

महाराणा प्रताप ने अपने पूरे जीवन काल में मुगलों से युद्ध के दौरान समाज के हर वर्ग को एकजुट करके लड़ाई लड़ी।राष्ट्र को बचाने में,सनातन को बचाने में उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज पूरा देश उन्हें श्रद्धा से याद कर रहा है। प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि वर्तमान में देश में युद्ध की स्थिति है ऐसे में प्रखर लोकतांत्रिक मूल्यों से अभिसिंचित महाराणा के व्यक्तित्व की आभा, राष्ट्र एवं सनातन की सुरक्षा के लिए हमारा पथ प्रदर्शित करती रहेगी ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story