TRENDING TAGS :
Lucknow News: ICMR और AIIMS की रिपोर्ट ने हृदयघात से हो रही मौत में कोरोना वैक्सीनेशन के कारण को नकारा
Lucknow News: मामले की शोध हुई तो पता चला कि हृदयघात से हो रही इन मौतों का ज़िम्मेदार वैक्सीन नही है। और साथ ही रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि इन मौत के कई अलग अलग कारण हैं।
covid vaccination no link with cardiac arrest (photo: social media )
Lucknow News: कोरोना को लेकर आईसीएमआर(ICMR) और एम्स की संयुक्त रिसर्च रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमे बताया गया है कि हाल ही में अचानक हृदयघात से हो रही मृत्यु के लिए कोरोना वैक्सीन के कारण को नकार दिया है। कहा है कि हृदयघात से हो रही मौतों का कारण हर व्यक्ति के लिए अलग अलग है।
बीते कही महीनों से सोशल मीडिया समेत अन्य सूत्रों से अचानक हार्ट अटैक से लोगों की हो रही मौत ने डरा और परेशान कर रखा था। ऐसा लग रहा था कि किसी को कभी भी यह समस्या हो सकती है। इसके बाद कई जगहों से यह सूचना मिलनी शुरू हुई कि इन लोगों को हार्ट अटैक कोरोना की वैक्सीन से आ रहे हैं। जिसके बाद भारत के कई अस्पतालों में हुए ऐसे मामले की सूचनाओं को एकत्रित कर और मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के ज़रिए आईसीएमआर और एम्स ने संयुक्त शोध किया।
वैक्सीन नही है इन मौतों का कारण
इसके बाद मामले की शोध हुई तो पता चला कि हृदयघात से हो रही इन मौतों का ज़िम्मेदार वैक्सीन नही है। और साथ ही रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि इन मौत के कई अलग अलग कारण हैं। जिसमे मृतक की वर्तमान स्वास्थ्य स्तिथि, रहन सहन व खान पान का तरीका भी हो सकता है। लेकिन, वैक्सीन के कारण हो रही मौत की बात में किसी प्रकार की सच्चाई नही है।
वैक्सीन है प्रभावशाली
रिपोर्ट के अनुसार शोध के दौरान यह भी पता चला है कि कोरोना की वैक्सीन का असर लोगों पर प्रभावशाली है। उन्हें संक्रमण से लड़ने में अभ भी मदद मिल रही है।
कोरोना की मरीजों की संख्या शून्य
राजधानी में लगातार दूसरे दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य आ रही है। वहीं मरीजों में 9 मरीज अभी ऐक्टिव हैं। जोकि क्वारन्टीन में रहकर परहेज़ कर रहे हैं। और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लगतार स्वास्थ्य विभाग के सम्पर्क में हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge