Lucknow News: इमार गोमती ग्रीन में दुर्गा पूजा महोत्सव: चंदन मिश्रा की भजन संध्या पर झूमे निवासी

Lucknow News: इमार गोमती ग्रीन में चंदन मिश्रा की भजन संध्या ने दुर्गा पूजा उत्सव को भक्तिमय रंग में रंगा, सैकड़ों निवासी हुए शामिल

Newstrack          -         Network
Published on: 30 Sept 2025 10:23 PM IST
Lucknow News: इमार गोमती ग्रीन में दुर्गा पूजा महोत्सव: चंदन मिश्रा की भजन संध्या पर झूमे निवासी
X

Chandan Mishra's Bhajan at Gomti Green Durga Puja 2025

Lucknow News: इमार गोमती ग्रीन में आयोजित भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत सोमवार शाम को एक मनमोहक भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भक्तिमय कार्यक्रम में चंदन मिश्रा एवं उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिसने वहाँ उपस्थित सभी निवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।भजनों की मधुर प्रस्तुति से उत्सव का हर्षोल्लास दोगुना हो गया। भक्ति और उल्लास के इस माहौल में, बड़ी संख्या में महिलाएँ भी झूमती हुई दिखाई दीं। पूरी भजन संध्या के दौरान गोमती ग्रीन परिसर में भक्ति का वातावरण छाया रहा।


इमार गोमती ग्रीन की रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी (RWS) पिछले कई वर्षों से दुर्गा पूजा उत्सव को बहुत उत्साह और धूम-धाम के साथ मनाती आ रही है। यह महोत्सव सोसायटी के निवासियों के लिए एक साथ आने और अपनी संस्कृति व भक्ति को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस अवसर पर दुर्गा की भव्य झांकी सबका मनमोह रही थी और लोगों में भक्ति की लौ जला रही थी।


दूर दूर से लोग यहां का पंडाल देखने आते रहे और देर रात तक यह सिलसिला जारी रहा।इस भजन संध्या में सोसायटी के अनेक निवासीगण, जिनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल थे, भक्तिभाव से उपस्थित रहे और उन्होंने माता रानी के भजनों का आनंद लिया। यह आयोजन गोमती ग्रीन में सामुदायिक एकता और धार्मिक उत्साह को दर्शाता है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!