Lucknow News: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का जूपिटर ऑडिटोरियम हुआ हाईटेक, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

Lucknow News: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का जूपिटर ऑडिटोरियम 13 साल बाद हाईटेक बना। सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन, अब मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 6 Sept 2025 10:32 PM IST
Jupiter Auditorium of Indira Gandhi Pratishthan inaugurated by CM Yogi
X

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का जूपिटर ऑडिटोरियम हुआ हाईटेक, सीएम योगी ने किया उद्घाटन (Photo- Newstrack)

Lucknow News: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर आधुनिक रूप में नज़र आएगा। प्रतिष्ठान के सबसे बड़े जूपिटर ऑडिटोरियम को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नव विकसित ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने मर्करी और मार्स ऑडिटोरियम में होने वाले नवीनीकरण कार्यों की आधारशिला रखी।


13 साल बाद हुआ है अपग्रेडेशन

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का निर्माण साल 2010 में पूरा हुआ था। यह शहर में सार्वजनिक कार्यक्रमों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बना हुआ है। यहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समारोहों के साथ-साथ कई बड़े शैक्षणिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहते हैं। 2010 के बाद से प्रतिष्ठान में अपग्रडेशन का कोई बड़ा काम नहीं हुआ था। शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिष्ठान के विभिन्न ऑडिटोरियम को लगभग 17.60 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है।


एयरपोर्ट की तर्ज पर एड्रेस सिस्टम

इसी क्रम में 1500 लोगों की क्षमता वाले जूपिटर ऑडिटोरियम का नवीनीकरण व सुविधाओं को उन्नत किया गया है। इसके बाद मर्करी और मार्स ऑडिटोरियम का नवीनीकरण और उच्चीकरण किया जाएगा। इस नवीनीकरण के बाद जूपिटर ऑडिटोरियम का रंग रूप पूरी तरह से बदल गया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ऑडिटोरियम में एयरपोर्ट की तर्ज पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है, जिससे गैलरी और पवेलियन में मौजूद लोगों को एक साथ संबोधित किया जा सकेगा।


जूपिटर ऑडिटोरियम का अपग्रेडेशन

इसके अलावा साउंड-प्रूफिंग के लिए अकॉस्टिक पैनलिंग, नई एलईडी/फोकस लाइटिंग और आधुनिक स्टेज, साउंड सिस्टम, फर्नीचर और कारपेटिंग का काम भी किया गया है। वीवीआईपी रूम, कॉरिडोर और लॉबी को भी बेहतर बनाया गया है। प्रतिष्ठान में अत्यधिक बुकिंग के कारण काम को तीन अलग-अलग चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में जूपिटर ऑडिटोरियम का अपग्रेडेशन किया गया है। दूसरे चरण में 600 लोगों की क्षमता वाले मार्स हॉल और तीसरे चरण में 400 लोगों की क्षमता वाले मर्करी हॉल का कायाकल्प किया जाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!