TRENDING TAGS :
जहर खाकर CM योगी से मिलने पहुंचे कारगिल योद्धा ने लोनी MLA नंद किशोर गुर्जर पर लगाए आरोप, कहा- वसूला जा रहा 'नंदू टैक्स'
Lucknow: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से मीडिया की ओर से बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे सतबीर को नहीं जानते हैं
Lucknow: राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गाजियाबाद के लोनी से आए 65 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर ने जहर खाकर सनसनी फैला दी। जनता दरबार मैं मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आनन फानन में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अभी उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इन सबके बीच रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर ने खुद को कारगिल योद्धा बताते हुए सीएम योगी को पत्र लिखकर गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कलश यात्रा के जरिए योगी सरकार गिराने की कोशिश की थी। इसका खुलासा करने पर उनके साथ अत्याचार शुरू कर दिया गया। अपने पत्र में उन्होंने खुद की जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले को लेकर जब विधायक नंदकिशोर गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने सतबीर गुर्जर की ओर से लगाए गए सभी आरोपी को सिरे से नकारते हुए सतबीर को बड़ा अपराधी बताया।
जहर खाकर सीएम योगी तक पहुंचे थे रिटायर्ड फौजी, जांच में पास से मिला पत्र
आपको बता दे की गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले सतबीर गुर्जर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जनता दरबार पहुंचे। सूचना मिली कि उन्होंने परिसर में जहर खाया, लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने बाहर जहर खाकर अंदर प्रवेश किया था। तेजी से पुलिस उनको लेकर सिविल अस्पताल इलाज के लिए पहुंची, इसी दौरान उनके पास मिले पत्र में उन्होंने खुद को करगिल योद्धा और पूर्व फौजी बताते हुए भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर पर गंभीर आरोप लगाए। सतबीर ने लिखा कि विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने अप्रैल में षड्यंत्रकारी कलश यात्रा निकाली थी, जिसका उद्देश्य योगी सरकार गिराना था। इसका खुलासा करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
पत्र में लगे संगीन आरोप, कहा- क्षेत्र में वसूला जा रहा नंदू टैक्स
अपने पत्र में सतबीर ने लिखा कि लोनी विधानसभा क्षेत्र में 'नंदू टैक्स' वसूला जा रहा है, जिससे करोड़ों रुपये प्रतिदिन वसूले जाते हैं और इसमें पार्टी के बड़े नेताओं की मिलीभगत है। उन्होंने सीएम योगी को 'ईष्ट देव' कहकर संबोधित करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि उनकी जान को बड़ा खतरा है। वहीं, पोस्ट ऑफिस निरीक्षण जैसी आधिकारिक प्रक्रिया के बाद हुई घटनाओं पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल, सतबीर सिविल अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।
विधायक नंद किशोर गुर्जर का पलटवार- 'यह अपराधी है'
सतबीर की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर जब लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से मीडिया की ओर से बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे सतबीर को नहीं जानते हैं और ना ही उनसे कभी मुलाकात हुई है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया कि सतबीर आर्मी से फर्जी भर्ती के मामले में सस्पेंड हुआ था और हत्या के केस में जेल भी जा चुका है। उन्होंने कहा कि सतबीर अपने भाई का मकान कब्जाना चाहता था और इसी विवाद में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज हुई थी। विधायक का कहना है कि उनकी छवि खराब करने के लिए निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!