नशे में धुत केजीएमयू के जूनियर रेजिडेंटों ने निर्सिंग ऑफिसर को पीटा

Lucknow News: ऑर्थो की ओटी में ड्यूटी के दौरान जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग अफसर जो पीटा, मामले में पीड़ित ने दी तहरीर

Shubham Pratap Singh
Published on: 21 Sept 2025 8:11 PM IST
नशे में धुत केजीएमयू के जूनियर रेजिडेंटों ने निर्सिंग ऑफिसर को पीटा
X

Lucknow News: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में जूनियर रेजिडेंटों ने मामूली बात पर कहासुनी होने पर नर्सिंग ऑफिसर शुभम को खूब पीटा। लात घूसों पिटाई से नर्सिंग ऑफिसर जख्मी हो गया। शोर शराबा सुनकर दूसरे कर्मचारी व नर्सिंग अधिकारी वहां पहुंच गए। बीच बचाव कर उसे छुड़ाया। उसके बाद ओटी के बाहर नर्सिंग ऑफिसरों की भीड़ जुटने लगी। कामकाज ठप करने की चेतावनी देते हुए नर्सिंग ऑफिसरों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे केजीएमयू के अफसरों ने लोगों को शांत कराया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

नशे में थे मेडिकल स्टूडेंटस

ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में नर्सिंग ऑफिसर शुभम शनिवार रात नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर रहा था। शुभम के मुताबिक ओटी में शराब के नशे में मेडिकल स्टूडेंट्स (जेआर वन और टू) ड्यूटी पर थे। मामूली बात पर जूनियर रेजिडेंटों ने गाली गालौज शुरू कर दी। शुभम ने विरोध जताया तो लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। शुभम पर जानलेवा हमला करते हुए जख्मी कर दिया। शोर शराबा, चीख पुकार सुनकर ओटी में तैनात दूसरे कर्मचारी आदि इकट्ठा हो गए। किसी तरह से वहां से नर्सिंग ऑफिसर शुभम को बचाया।

मेडिकल स्टूडेंटस के खिलाफ निर्सिंग ऑफिसर ने दी तहरीर

देर रात ही शुभम का मेडिकल कराया गया। शुभम की ओर से जूनियर रेजिडेंटों के खिलाफ केजीएमयू परिसर में बनी पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है। उधर, नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई की बात सुनकर दूसरे साथी रविवार सुबह इमजरेंसी कॉम्प्लेक्स एवं ट्रॉमा सेंटर प्रशासनिक कार्यालय पहुंचे। हंगामा करते हुए कामकाज ठप करने की चेतावनी दी। यह बात सुनकर तुरंत ही केजीएमयू के सीएमएस, पीआरओ मौके पर पहुंचे। नर्सिंग ऑफिसरों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। सभी ड्यूटी पर वापस चले गए।

शुभम के मुताबिक ओटी में ही कुछ काम को लेकर जूनियर रेजिडेंटों से उसकी तीखी बहस हो गई थी। इसी बात से रेजिडेंट नाराज थे। शनिवार देर रात शुभम को अकेला पाकर नशे में धुत जूनियर रेजिडेंटों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

कार्रवाई का दिया आवश्वासन

केजीएमयू प्रवक्ता ट्रॉमा डॉ. केके सिंह ने बताया कि ऑर्थो ओटी में जूनियर रेजिडेंटों द्वारा नर्सिंग ऑफिसर को पीटने का मामला सामने आया है। मैंने, सीएमएस ने मौके पर पहुंचकर नर्सिंग ऑफिसरों को कामकाज ठप करने से रोका। कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएमएस की अगुवाई में जांच कमेटी गठित की गई है। उसी रिपोर्ट में जल्द कार्रवाई की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!