×

एलडीए कराएगा यूपीएससीआर के लोगो डिजाइन के लिए प्रतियोगिता, 9 से 22 जुलाई तक भेज सकेंगे लोग प्रविष्टि

Lucknow News: एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर और हरदोई मिलाकर यूपीएससीआर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। जिसका कुल क्षेत्रफल 26,741 वर्ग किलोमीटर होगा।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 10 July 2025 8:20 PM IST
Lucknow Development Authority
X

Lucknow Development Authority (Photo: Social Media)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश स्टेट कैपिटल रीजन (UPSCR) के लोगो डिजाइन के लिए खुली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता आयोजन लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) करवा रहा है। यह प्रतियोगिता 9 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक चलेगी, जिसमें देशभर से 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग भाग ले पाएंगे। इसके विजेता को 25 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि यह लोगो यूपीएससीआर की पहचान बनेगा, इसलिए इसकी डिजाइन अत्यंत खास, आकर्षक और तकनीकी रूप से उत्कृष्ट होनी चाहिए।

पांच जिलों का मास्टर प्लान हुआ तैयार

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर और हरदोई मिलाकर यूपीएससीआर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। जिसका कुल क्षेत्रफल 26,741 वर्ग किलोमीटर होगा। इस क्षेत्र के लिए जीआईएस आधारित रीजनल मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें एईकॉम इंडिया और एजीस इंडिया कंसल्टिंग इंजीनियर्स की संयुक्त कंसल्टेंसी फर्म कार्यरत है। इस योजना पर लगभग 71 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे एक वर्ष के भीतर तैयार किया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन में वर्ल्ड बैंक सहयोग करेगा।

प्रतियोगिता के लिए कोई एंट्री फीस नहीं

किसी भी तरह की प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क नहीं रखी गई है। जिससे कला और डिजाइन में रुचि रखने वाला कोई भी नागरिक या संस्था आसानी से हिस्सा ले सकती है। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी केवल एक ही लोगो डिजाइन भेज सकेंगे, जिसे डिजिटल फॉर्मेट में ईमेल के माध्यम से [email protected] और [email protected] पर भेजा जा सकता है। प्रविष्टि के साथ प्रतिभागी को अपना नाम, पता, संपर्क नंबर और एक वैध फोटो आईडी संलग्न करनी होगी।

इसके 30 जुलाई को घोषित होंगे परिणाम

इस प्रतियोगिता के लिए चयन समिति का गठन किया गया है, जिसमें एलडीए के सचिव, मुख्य अभियंता, मुख्य नगर नियोजक एवं पीआईयू प्रभारी शामिल होंगे। यह समिति तीन सर्वश्रेष्ठ लोगो डिजाइनों का चयन करेगी। इस प्रतियोगिता का परिणाम 30 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ डिजाइन को 25,000 रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 15,000 रुपये और तीसरे स्थान के विजेता को 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story