TRENDING TAGS :
Lucknow News: इकाना स्टेडियम में LSG और SRH के बीच IPL मैच: लखनऊ के कई प्रमुख मार्गों पर रहेगा डायवर्जन, जाम से बचने के लिए पढ़े पूरी खबर
Lucknow News: आईपीएल मैच के चलते जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से शहीद पथ का उपयोग न करने की अपील की है।
LSG Vs SRH Match in Lucknow
Lucknow News: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार यानी आज शाम साढ़े 7 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा। मैच के चलते शहर के कई मार्गों पर जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है। ऐसे में लखनऊ की यातायात पुलिस ने लखनऊ के प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है। ये डायवर्जन IPL मैच की समाप्ति तक लागू रहेगा। आईपीएल मैच के चलते जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से शहीद पथ का उपयोग न करने की अपील की है।
कमता तिराहे से शहीद पथ नहीं जा सकेंगे वाहन, कानपुर रोड तिराहा पर भी रहेगा डायवर्जन
यातायात पुलिस की ओर से जारी हुई सूची के अनुसार, कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड/कानपुर रोड की तरफ वाहन नहीं जा सकेगा, बल्कि यह वाहन कमता तिराहा/इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा/समतामूलक चौराहा/लालबत्ती चौराहा/करियप्पा चौराहा/तेलीबाग चौराहा/बाराबिरवा चौराहा या इन्दिरानहर चौराहा से होते हुए किसान पथ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। इसके साथ ही शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से सामान्य यातायात शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड/अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन बाराबिरवा चौराहा/बंगलाबाजार चौराहा/तेलीबाग चौराहा/करियप्पा चौराहा/लालबत्ती चौराहा/1090 चौराहा या फिर दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
वृन्दावन योजना से होकर जाएंगे कॉमर्शियल या बड़े वाहन, उतरेठिया के पास से भी डायवर्जन
गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से बड़े वाहन/ बस या कामर्शियल वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहा या अमूल डेरी कटिंग से अहिमामऊ की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन अमूल डेरी कटिंग से बाएं वृन्दावन योजना या कबीरपुर किसान पथ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगें। इसके साथ ही उतरेठिया अण्डरपास चौराहा रायबरेली रोड/कैंण्ट रोड से जाने वाले बड़े या कॉमर्शियल वाहन वाहन तेलीबाग चौराहा/बाराबिरवा चौराहा/करियप्पा चौराहा या हरीकंशगढ़ी किसान पथ होते हुए जा सकेंगे। वहीं, हुसड़िया अण्डरपास चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए जाएंगे।
शहीद पथ से जुड़े इन मार्गों पर भी लागू रहेगा डायवर्जन
लालबत्ती चौराहा की तरफ से बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक या अन्य कामर्शियल वाहन डायवर्जन के चलते करियप्पा चौराहा, तेलीबाग या बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुए जाएंगे। वहीं, सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले सामान्य वाहनों को अमूल तिराहे से ही डायवर्ट किया जायेगा, जो लूलू मॉल कटिंग से शहीद पथ पर चढ़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। इसके साथ ही सुल्तापुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाले सामान्य वाहन एचसीएल तिराहे से न जाकर अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर अपने जाएंगे।जारी सूची के अनुसार, कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात अहिमामऊ रैम्प से नही उतर सकेंगे, बल्कि ये वाहन शहीद पथ पर सीधा जा सकेंगे।
अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेने पर रहेगा प्रतिबंध
कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेने वाले वाहन शहीद पथ पर सीधा जाकर मेदान्ता हास्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे। इसके साथ ही बताया गया है कि यह वाहन शहीद पथ पर अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर 2 बजे से रात्रि में मैच समाप्ति तक यू-टर्न प्रतिबन्धित रहेगा एवं अहिमामऊ रैम्प से उतरकर सिर्फ बांयी ओर जाना ही अनुमन्य होगा।
अहिमामऊ से प्लासियो की तरफ वाहन निकालना प्रतिबन्धित रहेगा, ये वाहन अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा से संस्कृत तिराहा से ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होते हुए जाएंगे। सुल्तानपुर आदि मार्ग से आने वाली व जाने वाली बड़े वाहन/बस या कामर्शियल वाहन सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ या अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे, ये वाहन कबीरपुर तिराहे से किसानपथ होते हुये अपने गन्तव्य को आ-जा सकेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge