TRENDING TAGS :
लखनऊ एयरपोर्ट पर जेद्दा जाने वाले यात्री के बैग से कारतूस बरामद, CISF ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
लखनऊ एयरपोर्ट पर जेद्दा जाने वाले यात्री के बैग से पिस्टल कारतूस बरामद।
Lucknow News: हथियार, मादक पदार्थ आदि की तस्करी का जरिया बन रहे लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त कर दिया गया है, जिसके चलते आए दिन चोरी छिपे लखनऊ में हथियार व मादक पदार्थों के साथ दाखिल होने वाले अपराधियों की धड़पकड़ भी तेज हो गयी है। इसी बीच लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को सुरक्षा जांच के दौरान सऊदी अरबिया एयरलाइंस की उड़ान SV-891 से जेद्दा जाने की तैयारी कर रहे प्रयागराज के फूलपुर के रहने वाले मोहम्मद एहसान के बैग से पिस्टल का जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बताया जाता है कि बैगेज स्क्रीनिंग में यह सुरक्षा खामी पकड़ी गई। एयरपोर्ट पर तैनात CISF जवानों ने तुरंत बैग को अलग कर तलाशी ली, जिसके बाद मामला साफ हुआ।
CISF ने हिरासत में लेकर सरोजनी नगर पुलिस को सौंपा
पूछताछ में एहसान कारतूस के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसके पास शस्त्र लाइसेंस भी नहीं था। CISF ने उसे हिरासत में लेकर सरोजनी नगर पुलिस को सौंप दिया। CISF के एएसआई रामप्रकाश गौतम की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और कारतूस जब्त कर लिया। एयरपोर्ट पर पकड़े गए इस मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है क्योंकि विदेश जाने वाले यात्री के पास से कारतूस मिलना सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर माना जा रहा है।
जेल भेजा गया यात्री, जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने मोहम्मद एहसान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि कारतूस उसके बैग में कैसे पहुंचा और क्या इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट सुरक्षा को देखते हुए इस तरह की घटनाओं पर CISF और पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। इस गिरफ्तारी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि हवाई सफर के दौरान बैग में प्रतिबंधित वस्तुएं न रखें, वरना कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!