TRENDING TAGS :
बम से उड़ाने’ की धमकी ने बढ़ाई लखनऊ की धड़कनें, एयरपोर्ट और स्कूलों पर सुरक्षा सख्त
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने पर अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज। पुलिस और साइबर टीम जांच में जुटी।
Lucknow News
लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (LIAL) के ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर विपुल कुमार ने सरोजनीनगर थाने में लिखित तहरीर देकर पुलिस से मामले की जांच की मांग की। उन्होंने तहरीर में बताया कि ईमेल में लखनऊ एयरपोर्ट, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अन्य हवाई अड्डों और कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह ईमेल बेहद संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और इसके जरिए लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में विपुल कुमार ने धमकी भरे ईमेल की सत्यता की जांच, ईमेल के स्रोत का पता लगाने और इस कृत्य में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हवाई अड्डा प्रशासन इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में हर संभव सहयोग देने को तैयार है।
आरोपियों तक पहुँचने की कोशिश कर रही पुलिस
सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच एक विशेष तकनीकी टीम को सौंपी गई है, जो ईमेल की ट्रैकिंग, आईपी ऐड्रेस की जांच और अन्य डिजिटल सबूतों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
सुरक्षा व्यवस्था कर दी जाएगी सख्त
धमकी की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को समय रहते रोका जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


