TRENDING TAGS :
Kanpur News: कानपुर एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से मचा हड़कंप, घंटों चली जांच
Kanpur News: एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक अज्ञात ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक रखे होने की सूचना दी गई थी।
कानपुर एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से मचा हड़कंप (Photo- Social Media)
Kanpur News: कानपुर। शहर के चकेरी स्थित एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक अज्ञात ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक रखे होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।
कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
सहायक पुलिस आयुक्त (चकेरी) अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने एयरपोर्ट परिसर और उसके आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। घंटों चली जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
थाना चकेरी में मुकदमा दर्ज
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सूचना फर्जी प्रतीत हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस संबंध में एक तहरीर दी जा रही है, जिस पर थाना चकेरी में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर दिया गया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है। मामले को लेकर अफसरों की निगरानी बनी हुई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge