TRENDING TAGS :
लखनऊ में अंसल के खिलाफ 214 मुकदमे! गोमतीनगर की महिला ने 7 लाख की धोखाधड़ी की दर्ज कराई FIR, जांच शुरू
Lucknow Crime News: इस FIR के बाद लखनऊ में अंसल के खिलाफ दर्ज होने वाले मुकदमो की संख्या 214 तक पहुंच गई है।
Lucknow Crime News
Lucknow Crime News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यसनाथ की सख्ती के बाद राजधानी लखनऊ में अंसल API के खिलाफ दर्ज होने वाली धोखाधड़ी व फ्रॉड से संबंधित शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर सप्ताह अंसल प्रॉपर्टीज से जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज हो रहे करीब आधा दर्जन मुकदमो के बीच लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गोमतीनगर की रहने वाली एक महिला अंसल मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस FIR के बाद लखनऊ में अंसल के खिलाफ दर्ज होने वाले मुकदमो की संख्या 214 तक पहुंच गई है।
भरोसा योजना के तहत बुक कराया प्लॉट, कम्पनी ने की 7 लाख की धोखाधड़ी
अंसल API के खिलाफ 214वां मुकदमा दर्ज कराने वाली गोमतीनगर की रहने वाली चारु अग्रवाल नाम की महिला ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने साल 2022 में अंसल की भरोसा योजना के तहत एक प्लॉट बुक कराया था, इसके एवज में कम्पनी को 7 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। लंबे समय तक प्लॉट बुकिंग से संबंधित कोई अपडेट न मिलने पर जब चारु अग्रवाल ने अंसल API से जुड़े अधिकारियों व मालिक से प्लॉट के कब्जे व प्लॉट की रजिस्ट्री की मांग की तो अंसल कंपनी ने इस मामले पर किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं, दिए गए पैसे की जब मांग की तो उसे भी नजरअंदाज करते हुए 7 लाख वापस नहीं किए।
एक ही प्लॉट के लिए कई लोग कर चुके हैं भुगतान
चारु अग्रवाल बताती हैं कि अंसल API की भरोसा योजना से प्लॉट बुक कराने के जल्द से जल्द रजिस्ट्री व कब्जा मिलने की उम्मीद थी। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब प्लॉट पर कब्जा और उसकी रजिस्ट्री नहीं मिली तो चारु अग्रवाल को संदेह हुआ। उन्होंने शक के आधार पर ही जांच की तो पता चला कि उसी प्लॉट के लिए अन्य लोगों ने भी कंपनी को भुगतान किया है, जिसके बाद उन्हें अपने साथ व अन्य लोगों के साथ जो रही धोखाधड़ी का पता चला। धोखाधड़ी का शिकार हुईं चारु अग्रवाल ने आरोप लगाया कि अंसल कंपनी ने बहु-बिक्री की योजना लागू करके एक ही प्लॉट कई व्यक्तियों को बेच करके धोखाधड़ी की है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!