लखनऊ में स्पीड बनी मौत! बंथरा में तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, वाहन छोड़कर फरार हुआ चालक

लखनऊ के बंथरा इलाके में तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बाइक सवार राजू (30) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की और वाहन को जब्त कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Oct 2025 9:05 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Road Accident Speeding Container Truck Crushes Biker to Death in Banthra, Driver Flees the Scene

Lucknow News: लखनऊ में शनिवार को बंथरा इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उन्नाव जिले के मोहम्मद खेड़ा के रहने वाले 30 वर्षीय राजू के रूप में हुई है, जो सरोजनी नगर से जुनाबगंज की ओर जा रहा था। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है।

बंथरा में रफ्तार का कहर, युवक की मौके पर मौत

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 1 बजे बंथरा इलाके में कानपुर रोड पर यह हादसा हुआ। 30 वर्षीय राजू बाइक से सरोजनी नगर की ओर से जुनाबगंज की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजू सड़क पर गिरते ही ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। घटना के तुरंत बाद लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी।

सड़क हादसे के बाद चालक हुआ फरार, हाइवे पर बनी जहम की स्थिति

हादसे के बाद चालक ट्रक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बंथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कंटेनर को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। हादसे के चलते लखनऊ-कानपुर मार्ग पर लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति रही। पुलिस ने वाहन का नंबर नोट कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। राजू की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिवार को सूचित कर दिया है और जांच में जुट गई है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!