Lucknow News: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हादसा! ट्रक की टक्कर के बाद50 मीटर तक घिसटता चला गया बुजुर्ग, बाइक में लगी आग

Lucknow News: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा, हालत नाजुक, बाइक में लगी आग

Hemendra Tripathi
Published on: 30 Sept 2025 12:45 PM IST (Updated on: 30 Sept 2025 12:46 PM IST)
Lucknow News: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हादसा! ट्रक की टक्कर के बाद50 मीटर तक घिसटता चला गया बुजुर्ग, बाइक में लगी आग
X

Lucknow Sultanpur accident

Lucknow News: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को दहला दिया। पूर्वांचल ढाल पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वह करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। हादसा इतना भयावह था कि 70 वर्षीय राम सनेही का एक पैर आधा कटकर अलग हो गया। उनकी जान तो बच गई लेकिन गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर के बाद बाइक दूर जा गिरी और उसमें आग लग गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायल खून से लथपथ हालत में उठने की कोशिश करता दिखाई दिया, लेकिन गिर पड़ा। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद नंबर वाले टाटा ट्रक (UP 21 BN 3596) ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक कई मीटर दूर जा गिरी और आग की लपटों में घिर गई। घायल राम सनेही सड़क पर तड़पते हुए उठने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत उन्हें सड़क किनारे लिटाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम एम्बुलेंस के साथ पहुंची और घायल को गोसाईंगंज अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर PGI ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

मोके से फरार हुआ ट्रक ड्राइवर, सड़क पर लगा भीषण जाम

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे आक्रोशित लोगों में नाराजगी देखी गई। सड़क पर गिरे घायल को देखकर राहगीरों ने ट्रैफिक रोक दिया, जिसके चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ देखी जा सकती है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। इधर, परिजनों को सूचना दे दी गई है और ट्रॉमा सेंटर में बुजुर्ग का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!