Lucknow News: लखनऊ में या अली और या हुसैन की सदाओं के साथ निकाला चेहल्लुम का जुलूस

Lucknow News: जुलूस की मजलिस को मौलाना कल्बे अहमद ने खिताब किया। मजलिस के बाद इमामबाड़े से अंजुमनों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ तो अजादारों की आंखें नम हो गईं।

Ashutosh Tripathi
Published on: 15 Aug 2025 8:24 PM IST (Updated on: 15 Aug 2025 8:43 PM IST)
Lucknow News: लखनऊ में या अली और या हुसैन की सदाओं के साथ निकाला चेहल्लुम का जुलूस
X

लखनऊ में या अली और या हुसैन की सदाओं के साथ निकाला चेहल्लुम का जुलूस  (photo: Newstrack.com)

Lucknow News: हजरत इमाम हुसैन (अ.स.) और उनके साथियों की दर्दनाक शहादत की याद में इमामबाड़ा नाजिम साहब विक्टोरिया स्टीट से कर्बला के शहीदों के चेहलुम का जुलूस निकाला गया जो कर्बला तालकटोरा जाकर संपन्न हुआ। जुलूस में हजारों अजादार शरीक हुए जिसमें पुरूषों के साथ पर्दानशीन महिलाएं व बच्चे शामिल थे। जुलूस की मजलिस को मौलाना कल्बे अहमद ने खिताब किया। मजलिस के बाद इमामबाड़े से अंजुमनों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ तो अजादारों की आंखें नम हो गईं।

जुलूस में शहर की करीब दो सौ से अधिक मातमी अंजुमनें अपने अलम के साथ नौहाख्वानी व सीनाजनी करती चल रही थीं। अंजुमनों के साहिबे बयाज चेहलुम पर ऐतिहासिक नौहे पढ़ रहे थे, जिन्हें सुन अजादारों की आंखों से आंसू जारी हो गए। जुलूस इमामबाडा नाजिम साहब से निकलकर नक्खास चौराहा, टूरियागंज, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा, एवारेडी चौराहा होते हुए तालकटोरा कर्बला में संपन्न हुआ। इस दौरान अजादारों ने जंजीर और कमा का मातम भी किया।

जुलूस में सबसे पीछे अंजुमन रौनके दीने इस्लाम, हजरत औन व मोहम्मद, हजरत अली अकबर, हजरत अली असगर और हजरत इमाम हुसैन (अ.स.) के ताबूत व गहवारा, ऊंटों पर अमारियां, जुलजनाह और हजरत अब्बास (अ.स.) की निशानी अलम के साथ नौहाख्वानी व सीनाजनी करती हुई शामिल हुई। अकीदतमंदों ने जियारत कर दुआएं मांगी। शाम तक अंजुमनें कर्बला तालकटोरा पहुंच गईं थीं। कर्बला में अलविदाई मजलिस के बाद जुलूस सम्पन्न हुआ।


इराक की तर्ज पर लखनऊ में भी अरबाईन वॉक,शामिल हुए हजारों अजादार

इमाम के चेहलुम के मौके पर दुनिया भर से लाखों अजादार हर साल कर्बला इराक जाते हैं और वहां नजफ शहर स्थित रौजाए हजरत अली (अ.स.) से रौजाए इमाम हुसैन (अ.स.) कर्बला तक 80 किलो मीटर पैदल सफर करते हैं। जिसे अरबाईन वॉक कहते है। इसी तर्ज पर अजादारों ने इमामबाड़ा शाहनजफ हजरतगंज, रौजाए हजरत अली सरफराजगंज, हरदोई और कर्बला अब्बासिया बक्शी का तलाब से कर्बला तालकटोरा के लिए पैदल सफर तय किया। जिसमें पुरूष, महिलाएं व बच्चों के साथ हजारों अजादार शामिल हुए। बक्शी का तालाब से आये अजादारों के शिया पीजी कालेज सीतापुर रोड पर गुलामाने हजरत मुख्तार फेडरेशन हसन पुरिया के सदस्यों ने पैर दबा कर उनकी खिदमत की। पैदल आये जायरीन के लिए असद मोहानी की ओर से शहीद स्मारक रोड पर सबीले अली असगर (अ.स) सहित अनेक इदारों व अजादारों ने जगह कैम्प लगा कर पर खाने पीने के विषेश इंतजाम किये थे।


शहीदों के नाम पर सबीलों के विशेष इंतजाम

चेहलुम के मौके पर विक्टोरिया स्ट्रीट से लेकर कर्बला तालकटोरा व कर्बला इमदाद हुसैन खा के पास तक विभिन्न इदारों की तरफ से चाय, काफी, दूध, बिरयानी, दाल-चावल, खिचड़ा, बिस्कुट, शीरमाल, चाकलेट, विभिन्न तरह के शर्बत,फ्रूट ,जूस व चिप्स, आदि का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कई सचल सबीले भी जुलूस के साथ चल रही थी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!