लखनऊ में बाढ़ अलर्ट: DM विशाख जी. का ग्राउंड दौरा, नाव-मोटरबोट से लेकर मेडिकल कैंप तक तैयारियां करने के निर्देश

Lucknow News: लखनऊ में बाढ़ की आशंका के बीच जिलाधिकारी विशाख जी ने बीकेटी क्षेत्र के बाढ़ संभावित गांवों का दौरा किया। नाव, मोटरबोट, गोताखोर, चारा, दवाएं और 24×7 कंट्रोल रूम की व्यवस्था के निर्देश दिए गए, ताकि जल स्तर बढ़ने पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो सके।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Aug 2025 6:00 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Flood Alert DM Vishakh Orders Boats Medical Camps and 24×7 Control Room

Lucknow News: राजधानी लखनऊ लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की संभावना बढ़ जाती है। इन्हीं संभावनाओं के बीच लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने सोमवार को बीकेटी तहसील क्षेत्र के बाढ़ संभावित लासा, अंगड़िया कला, सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी जैसे गावों का दौरा किया। जिलाधिकारी ने मौके पर व्यावस्थाओं का जायजा लेते हुए नदी के जल स्तर में शाम तक वृद्धि की आशंका जताते हुए तत्काल प्रभाव से नाव, नाविक, गोताखोर और मोटरबोट की व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में रात के समय रोशनी के लिए पेट्रोमेक्स और मेडिकल इमरजेंसी में एंटी-स्नेक वेनम सहित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

लासा गांव में पहुंचकर जिलाधिकारी ने जलभराव की स्थिति का लिया जायजा

लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने सबसे पहले ग्राम लासा में पहुंचकर जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण करते हुए गांव के लोगों से भी बातचीत की। लखनऊ जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव ने बताया कि फिलहाल आसपास के रिहायशी इलाके पानी से मुक्त हैं लेकिन सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने इस स्थित पर चेताया है कि जल स्तर शाम तक बढ़ सकता है। देर रात जल स्तर में बढ़ोतरी की आशंका पर लखनऊ जिलाधिकारी ने तत्काल बाढ़ रेस्क्यू के लिए नाव, नाव चालक और गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रात में मार्ग प्रकाश के लिए पेट्रोमेक्स और मेडिकल इमरजेंसी में मोटर बोट की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए।

राशन, चारा और स्वास्थ्य कैंप की तैयारी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोटेदार से राशन वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए खाद्यान्न की कमी न होने की हिदायत दी। इसके साथ ही जिलाधिकारी की ओर से मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी को सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों में समय से राशन वितरण कराने का निर्देश दिया गया। वहीं, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोवंशों के लिए चारा व भूसा उपलब्ध कराने के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। MOIC को एंटी-स्नेक वेनम सहित जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ डॉक्टर, राजस्व कर्मी व ग्राम सचिव की राउंड-द-क्लॉक ड्यूटी लगाने को कहा गया।

कंट्रोल रूम और 24×7 निगरानी व्यवस्था

अंगड़िया कला, सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी में जल स्तर की समीक्षा के बाद डीएम ने तहसीलदार बीकेटी को प्रभावित गांवों में कंट्रोल रूम स्थापित करने का आदेश दिया। कंट्रोल रूम का इंचार्ज कानूनगो को बनाया जाएगा, जबकि लेखपाल, MOIC के अलावा वेटनरी डॉक्टर और सप्लाई इंस्पेक्टर की ड्यूटी तय की जाएगी। प्रशासन की यह सतर्कता और रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभावित बाढ़ की चुनौती से निपटने में अहम भूमिका निभाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!