लखनऊ में बाढ़ से ग्रामीण इलाके बेहाल! DM ने गांवों का किया निरीक्षण, दिए राहत और सुरक्षा के कड़े निर्देश

Lucknow News: लगातार बारिश से लखनऊ के ग्रामीण इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। हालात का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी विशाख जी ने बीकेटी क्षेत्र के कई गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने राशन, नाव, मेडिकल कैंप और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। प्रभावित लोगों तक हर जरूरी सूचना पहुंचाने का आदेश भी दिया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 Aug 2025 8:17 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Flood Relief DM Vishakh Inspects Affected Villages, Orders Stronger Safety Measures

Lucknow News: बीते लंबे समय से राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर के बाढ़ से प्रभावित इलाकों की तस्वीर किसी से छिपी नहीं है। बाढ़ की वजह से ग्रामीण इलाकों की बदहाल हालत का जायजा लेने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने बुधवार को बीकेटी तहसील क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने लासा, अंगड़िया कला, सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी गांवों में पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और राहत कार्यों की वास्तविक स्थिति देखी। जिलाधिकारी से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल जल स्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है, लेकिन राहत व सुरक्षा इंतज़ाम को और मजबूती की ज़रूरत है। डीएम विशाख जी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को पशुओं के चारे, राशन वितरण, नाव की व्यवस्था, मेडिकल कैंप और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुनादी व एनाउंसमेंट के जरिए प्रभावित लोगों तक हर ज़रूरी जानकारी पहुंचाने के आदेश भी दिए।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी विशाख जी ने अपने निरीक्षण के दौरान जलभराव वाले क्षेत्रों में घूमकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आदेश दिया कि हर पंचायत क्षेत्र में भूसे व चारे की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और साथ ही पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाए। वहीं, जिला पंचायत राज अधिकारी को एनाउंसमेंट के माध्यम से कैंपों की जानकारी और नाव व स्टीमर की समय-सारणी ग्रामीणों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

राशन, नाव और स्वास्थ्य कैंप पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश

लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने स्पष्ट किया कि प्रभावित गांवों में राशन वितरण में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी कोटेदार समय पर सामग्री उपलब्ध कराएं। साथ ही तहसीलदार बीकेटी को स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि अब तक ग्रामीणों की आवाजाही के लिए 8 नाव और 1 स्टीमर तैनात किए गए हैं। वहीं मेडिकल कैंपों में 5860 क्लोरिन की गोलियां बांटी गईं, ताकि लोग स्वच्छ पानी का इस्तेमाल कर सकें।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!