Lucknow News: लखनऊ में भीषण गर्मी से हाहाकार, तापमान 44°C पार — अगले 7 दिन और बढ़ेगी मुश्किल

Lucknow News: तपती दोपहर में सड़कों पर केवल वही लोग दिख रहे हैं जिन्हें बहुत जरूरी काम है। गर्मी से बचने के लिए लोग मुंह पर फेस कवर, गमछा या मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं।

Sumit Yadav
Published on: 11 Jun 2025 4:39 PM IST
Lucknow News
X

लखनऊ में भीषण गर्मी से हाहाकार, तापमान 44°C पार  (photo: Newstrack.com ) 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज धूप और गर्म हवाओं (लू) ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है।

सड़कों पर सन्नाटा, चेहरे पर कपड़ा और हाथ में पानी की बोतल — यही इन दिनों लखनऊ की आम तस्वीर बन गई है। तपती दोपहर में सड़कों पर केवल वही लोग दिख रहे हैं जिन्हें बहुत जरूरी काम है। गर्मी से बचने के लिए लोग मुंह पर फेस कवर, गमछा या मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं।

प्रशासन ने जारी की चेतावनी, घर में रहने की अपील

गर्मी के बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वे सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच धूप में न निकलें। इसके अलावा, घर से बाहर निकलने पर सिर को ढकें, हल्के कपड़े पहनें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।


अगले 7 दिन का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले एक सप्ताह तक लखनऊ में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। तापमान इसी तरह 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। रात का तापमान भी 28 से 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।


दिन अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C) स्थिति

बुधवार 44 30 तेज धूप, गर्म हवाएं

गुरुवार 43 29 लू की स्थिति

शुक्रवार 42 29 आंशिक बादल, उमस

शनिवार 43 30 लू चलने की संभावना

रविवार 44 30 धूप तीव्र, गर्म हवाएं

सोमवार 43 28 गर्मी चरम पर

मंगलवार 42 28 उमस बढ़ेगी


स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह

डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मौसम में डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का खतरा सबसे ज्यादा होता है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। गर्म चीज़ों से बचें और तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!