लखनऊ कौशल महोत्सव: बारिश भी नहीं रोक सकी युवाओं का जज़्बा, 8124 को मिला रोजगार

Lucknow Kaushal Mahotsav 2025: मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर रोजगार लक्ष्य पार, 30 हजार से अधिक युवाओं ने किया पंजीकरण

Newstrack          -         Network
Published on: 17 Sept 2025 10:32 PM IST (Updated on: 17 Sept 2025 10:56 PM IST)
लखनऊ कौशल महोत्सव: बारिश भी नहीं रोक सकी युवाओं का जज़्बा, 8124 को मिला रोजगार
X

Lucknow Kaushal Mahotsav

Lucknow Kaushal Mahotsav 2025: मौसम की चुनौतियों के बावजूद, लखनऊ कौशल महोत्सव 2025 युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का एक नया अध्याय लेकर आया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा और भाजपा नेता नीरज सिंह के प्रयासों से आयोजित इस महोत्सव में 8,124 उम्मीदवारों का चयन हुआ। हालांकि, भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

युवाओं का उत्साह और महोत्सव की सफलता

इस महोत्सव में युवाओं का जोश देखते ही बनता था। कुल 30,387 युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कराया, जिनमें से 14,400 का साक्षात्कार लिया गया। इन अभ्यर्थियों में से 8,124 को नौकरी के ऑफर मिले, जिनमें कुछ का सालाना पैकेज 4.8 लाख रुपये तक रहा। यह आँकड़ा दर्शाता है कि भारतीय युवाओं में प्रतिभा, आत्मविश्वास और परिश्रम की कोई कमी नहीं है।


महोत्सव में 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ और संस्थाएँ शामिल हुईं, जिन्होंने 20 से अधिक क्षेत्रों में रोजगार के अवसर दिए। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, बीएफएसआई, लॉजिस्टिक्स, आईटी-आईटीईएस और ऑटोमोटिव जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल थे। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) जैसे कई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।

फ्यूचर स्किल्स और इंडिया स्किल्स 2025

इस महोत्सव में फ्यूचर स्किल्स ज़ोन की भी स्थापना की गई, जहाँ युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी जैसे भविष्य के करियर क्षेत्रों से परिचित कराया गया। इसके अतिरिक्त, इंडिया स्किल्स 2025 के लिए पंजीकरण की शुरुआत भी यहीं से हुई, जो युवाओं को WorldSkills International प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देगा।

सेवा पखवाड़े के तहत, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा एक रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें 75 युवाओं ने रक्तदान किया।भारी बारिश के कारण हालांकि नियुक्ति पत्र वितरण समारोह पूरा नहीं हो पाया, लेकिन कौशल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्रीशैल मालगे ने आश्वासन दिया है कि सभी चयनित उम्मीदवारों की ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। किसी भी मदद के लिए उम्मीदवार टोल-फ्री नंबर 1800 1239626 पर संपर्क कर सकते हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!