×

Lulu मॉल के 'फंटूरा डांस कॉम्पीटिशन' में बड़ा स्कैम! बच्चों के साथ फर्जीवाड़े का आरोप, अभिभावकों में आक्रोश

Lucknow 'Lulu Mall' News: इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कई बच्चों के अभिभावकों ने फर्जीवाड़े और भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर जमकर विरोध शुरू हो गया, लोग प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 July 2025 2:51 PM IST
Lucknow Lulu Mall News
X

Lucknow 'Lulu Mall' News

Lucknow Lulu Mall News: लखनऊ के चर्चित लुलु मॉल स्थित फंटूरा गेम ज़ोन में आयोजित डांस कॉम्पीटिशन ‘फंटूरा लिटिल स्टार सीजन’ को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कई बच्चों के अभिभावकों ने फर्जीवाड़े और भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर जमकर विरोध शुरू हो गया, लोग प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मेहनत करके फाइनल राउंड तक पहुंचे बच्चे हुए बाहर, 1 से 3 लाख का मिलना था इनाम


मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में कई राउंड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अंतिम चरण यानी फाइनल राउंड से अचानक बाहर कर दिया गया। अभिभावकों का कहना है कि जिन बच्चों ने शुरुआत से प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लिया, उन्हें सीधे फाइनल राउंड में शामिल कर लिया गया। इससे कई प्रतिभाशाली बच्चों की मेहनत पर पानी फिर गया।

कॉम्पीटिशन में पहले से ही कहा गया था कि विनर को 1 से 3 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। इसी उम्मीद में कई बच्चों ने हफ्तों तक मेहनत की और राउंड दर राउंड मेहनत कर आगे बढ़े। लेकिन फाइनल लिस्ट आने पर भारी गड़बड़ी सामने आई, जिससे बच्चों और उनके परिवारों को गहरा झटका लगा।

बच्चों के माता पिता सोशल मीडिया पर खोल रहे आयोजन की पोल


बताया जाता है कि जब इस बारे में बच्चों के माता-पिता ने आयोजकों से सवाल किया तो फंटूरा प्रबंधन ने किसी भी जिम्मेदारी से खुद को अलग कर लिया। इस लापरवाही ने अभिभावकों को और ज्यादा नाराज़ कर दिया। कई अभिभावकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आयोजन की पोल खोली और कहा कि यह बच्चों की प्रतिभा और मेहनत के साथ मज़ाक है।

कुछ माता-पिता ने यह भी आरोप लगाया कि आयोजकों ने कुछ खास परिवारों के बच्चों को फाइनल में पहुंचाया, जिससे प्रतियोगिता की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

निष्पक्ष जांच के साथ परिवार कर रहे कड़ी कार्रवाई की मांग

Lulu मॉल के 'फंटूरा डांस कॉम्पीटिशन' में चल रहे बड़े स्कैम से नाराज अभिभावक लुलु मॉल प्रशासन और फंटूरा गेम ज़ोन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि बच्चों की मेहनत और भविष्य के साथ इस तरह खिलवाड़ किया गया तो आगे भी ऐसे आयोजनों पर विश्वास नहीं किया जा सकेगा।

यह मामला अब सोशल मीडिया से होते हुए प्रशासन और बच्चों के अधिकारों से जुड़े संगठनों तक पहुंचता दिख रहा है। लोगों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story